हैदराबाद : रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में फिल्म स्क्रीनिंग हुई और इस मौके पर बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने ग्लमैर अंदाज में एंट्री की. इतना ही नहीं रणवीर-दीपिका की फैमिली भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची थी. देखें तस्वीरें.
![Ranveer Singh and Kapil Dev](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13986473_9.jpg)
फिल्म 83 कोरोना वायरस की वजह से बीते दो साल से सिनेमाघर का रास्ता ताक रही थी. अब जाकर फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में है. ऐसे में रणवीर और फिल्म के सभी कलाकार बहुत ही ज्यादा उत्साहित नजर आए.
![Kapil Dev and Romi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13986473_4.jpg)
इस मौके पर देश को पहला विश्वकप दिलाने वाले खिलाड़ी कपिल देव पत्नी रोमी के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे.
![Ranveer Singh and Deepika Padukone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13986473_10.jpg)
फिल्म में दीपिका ने कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाया है. स्क्रीनिंग पर सबकी नजरे दीपिका पादुकोण के गॉर्जियस लुक पर टिकी रहीं.
![Alia Bhatt and Ranveer Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13986473_2.jpg)
इस मौके पर रणवीर सिंह की गली बॉय की को-स्टार आलिया भट्ट भी ग्लैमर अंदाज में पहुंची थीं. आलिया और रणवीर की अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है.
![83 team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13986473_8.jpg)
फिल्म 83 की स्क्रीनिंग पर फिल्म की पूरी टीम के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं था.
फिल्म 83 के डायरेक्टर कबीर खान अपनी फैमिली के साथ नजर आए.
![Kabir khan and Mini Mathur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13986473_5.jpg)
एक्टर आयुष्मान खुराना और अंगद बेदी पत्नी नेहा धूपिया के साथ फिल्म 83 की स्क्रीनिंग में चार चांद लगाने पहुंचे थे.
![Aayushamann Khurana, Angad Bedi and Neha Dhupia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13986473_1.jpg)
वहीं, इस मौके पर एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने हुस्न के जलवे बिखेरे.
![Nora Fatehi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13986473_72-1.jpg)
फिल्म करण जौहर का इस इवेंट में आना लाजमी था.
![Karan Johar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13986473_72-2.jpg)
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी फिल्म 83 की स्क्रीनिंग पर ब्लैक गाउन में खूबसूरती से कहर ढाया.
![Janhvi Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13986473_6.jpg)
फिल्म 83 की स्क्रीनिंग पर दीपिका पादुकोण का पूरा परिवार भी नजर आया. मम्मी-पापा और बहन के साथ दीपिका पादुकोण ने जमकर पोज दिए.
![Ranveer Singh and Deepika Padukone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13986473_3.jpg)
ये भी पढे़ं : 83 Premiere : दीपिका पादुकोण के गॉर्जियस लुक ने लूट ली सारी महफिल, देखें तस्वीरें
ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट ने सहेली की शादी में अंग्रेजी गाने पर लगाए देसी ठुमके, वीडियो वायरल