हैदराबाद : रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म '83' की प्रमोशन में जुटे हैं. फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में रणवीर-दीपिका 1983 की विश्वकप विजेता टीम संग फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए सऊदी अरब पहुंचे. यहां फिल्म की टीम और सभी खिलाड़ियों को बड़ा सरप्राइज दिया गया. दरअसल, सऊदी अरब की बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है, जिस पर 16 दिसंबर को फिल्म '83' का ट्रेलर दिखाया गया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस नजारे को रणवीर-दीपिका समेत 1983 की विश्वकप विजेता टीम ने अपनी आंखों से देखा. बता दें, कबीर खान के डायरेक्शन में बनी '83' का वर्ल्ड प्रीमियर जेद्दा (सऊदी अरब) में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. इसके बाद फिल्म की टीम दुबई चली गई. डायरेक्टर कबीर खान पत्नी मिनी माथुर संग थे. क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियां कपिल देव, सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ भी इस खास मौके पर मौजूद रहे.
![Ranveer Deepika](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13943745_2.jpg)
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर भारत को क्रिकेट में मिली ऐतिहासिक जीत पर बनी फिल्म '83' का ट्रेलर देख सबकी आंखें नम हुईं और सभी ने गर्व महसूस किया. वहीं, इस दौरान दीपिका की आखें नम हो गईं. रणवीर-दीपिका ने हाथों में हाथ डाल इस पूरे नजारे को सिर उठाकर देखा. वहीं कपल के फैंस भी उनकी जमकर तस्वीरें ले रहे थे.
ट्रेलर खत्म होने के बाद रणवीर-दीपिका समेत वहां मौजूद सभी ने तालियां बजाई और इस मेहमान नवाजी के लिए धन्यवाद किया. बता दें, इस मौके पर रणवीर और दीपिका ने रेट्रो लुक कैरी किया था. रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना लुक पोस्ट किया और लिखा, 'डिस्को इनफर्नो, लेट्स गो'. वहीं, दीपिका लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही थीं.
![Ranveer Deepika](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13943745_1.jpg)
रणवीर और दीपिका के अलावा फिल्म '83' में हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, साहिल खट्टर, एम्मी विर्क, आदिना कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी हैं. फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : RRR डायरेक्टर राजामौली का एलान, रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' इतनी भाषाओं में होगी रिलीज