मुंबईः लगभग दो दशकों से इंडिया की सबसे फाइनेस्ट एक्ट्रेस में से एक रहीं रानी मुखर्जी आज भी अपने मन के भाव जाहिर करने में जरा भी नहीं हिचकिचातीं हैं, क्योंकि उनको लगता है कि अगर कोई सेल्फ डाउट नहीं है तो कोई आगे नहीं बढ़ सकता है.
रानी ने आईएएनएस को बताया, 'यह(सेल्फ डाउट) आपका हिस्सा है. अगर आपके भीतर सेल्फ डाउट नहीं है तो आप आगे नहीं बढ़ सकता है. आपके मन में कुछ इन सिक्योरिटी और सेल्फ डाउट होना चाहिए, आप ऐसा नहीं सोच सकते हैं कि आप दुनिया में सबसे अच्छे हैं और जो आपके रास्ते में आता है करते जाओ.'
साल भर से ऊपर हो गया है कि अभिनेत्री सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आईं हैं. फिलहाल अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म 'मर्दानी 2' की रिलीज की तैयारियां कर रहीं हैं जिसमें उन्होंने अपना पुलिस सुप्रीटेंडेंट शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार फिर से दोहराया है.
पढ़ें- 'नाबालिगों के क्राइम पर फोकस करती है मर्दानी 2': डायरेक्टर
रानी फिल्म के सीक्वल को लेकर नर्वस नहीं है कि सीक्वल को लोग पहली फिल्म से कंपेयर करेंगे, जो कि साल 2014 में रिलीज हुई थी और फिल्म को काफी तारीफें मिली थीं.
अभिनेत्री ने कहा, 'यह मुझे नर्वस नहीं करता, लेकिन यह बिलकुल मुझे चिंतित करता है. मैं खुशी के साथ चिंतित हूं कि फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने सराहा है. यह इसका बात का सबूत है कि शिवानी शिवाजी रॉय के लिए प्यार अभी भी है और लोगों को फिल्म पसंद आई है, मर्दानी से थ्रिलर वाइब्स आती हैं और उसमें भाव भी है.'