मुंबई : अभिनेता रणदीप हुड्डा ऑनलाइन प्रसारण मंच नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली एक सीरीज में गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे. इस सीरीज की विषय-वस्तु अपराध-रोमांच है.
इस सीरीज से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इसका निर्देशन बलविंदर सिंह जनुजा करेंगे. वह 'सांड की आंख' और 'मुबारकां' जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए जाने जाते हैं.
सूत्र ने कहा, '' यह पंजाब की पृष्ठभूमि में आधारित क्राइम थ्रिलर सीरीज है और इसमें दो काल 1991 और 2005 के बीच की कहानी है. यह किसी भी घटना या घटनाक्रम से प्रेरित नहीं है. इससे रणदीप हुड्डा जुड़े हैं जो गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे.'
यह टीम पंजाब में शनिवार से शूटिंग शुरू करेगी. सूत्र ने बताया कि इस साल शूटिंग पूरी हो जाएगी और अगले साल इसका प्रसारण नेटफ्लिक्स पर होगा. वहीं दूसरे सीजन की पृष्ठभूमि कनाडा की है. इससे पहले हुड्डा और जनुजा 'तेरा क्या होगा लवली' में साथ काम कर चुके हैं.
ये भी पढे़ं : लेह में हिमालयन फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन, 5 दिन चलेगा समारोह
(भाषा)