ETV Bharat / sitara

जयपुर पहुंचे रणदीप हुड्डा का सपना हुआ पूरा, तेंदुआ देखने पहुंचे झालना - Randeep Hooda sights leopard

रणदीप हुड्डा जयपुर में किसी शूटिंग के लिए गये हैं. इन दिनों झालाना में लेपर्ड्स की शानदार साइटिंग हो रही है.अभिनेता ने अपने आउटिंग से एक छोटा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है

Randeep Hooda sights leopard on first outing after lockdown
रणदीप हुड्डा ने किया तेंदुआ देखने का सपना पूरा
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 10:57 PM IST

मुंबई : अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बुधवार को जयपुर के झालाना तेंदुआ रिजर्व की यात्रा के दौरान तेंदुए को देखने के अपने लंबे सपने को पूरा किया.

रणदीप हुड्डा ने लॉकडाउन के बाद पहली आउटिंग में तेंदुए को देखा.

अभिनेता ने अपने आउटिंग से एक छोटा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया जहां वह एक जीप में बैठे हैं और दूर से दो तेंदुए की तस्वीर ले रहे हैं.

अभिनेता ने लिखा, "लॉकडाउन के बाद अपनी पहली सैर पर, जंगल में तेंदुआ देखने का मेरा लंबा सपना आखिरकार साकार हो गया".

बता दें कि इस से पहले भी बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे थें, जहां उन्होंने लेपर्ड रिजर्व में लेपर्ड साइटिंग का लुफ्त उठाया. साथ ही उन्होंने यहां सिंबा और फ्लोरा सहित अन्य वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया.

पढ़ें :ताहिरा कश्यप ने लिखी 'द 12 कमांडेंट्स ऑफ बीइंग ए वुमन,' शिल्पा ने की प्रशंसा

मालूम हो कि रणदीप हुड्डा जयपुर में किसी शूटिंग के लिए आए हुए हैं. इन दिनों झालाना में लेपर्ड्स की शानदार साइटिंग हो रही है. जयपुर शहर के बीचो बीच बसा झालाना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. जहां कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी इसे देखने की चाह में पहुंचते हैं.

इनपुट एएनआइ

मुंबई : अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बुधवार को जयपुर के झालाना तेंदुआ रिजर्व की यात्रा के दौरान तेंदुए को देखने के अपने लंबे सपने को पूरा किया.

रणदीप हुड्डा ने लॉकडाउन के बाद पहली आउटिंग में तेंदुए को देखा.

अभिनेता ने अपने आउटिंग से एक छोटा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया जहां वह एक जीप में बैठे हैं और दूर से दो तेंदुए की तस्वीर ले रहे हैं.

अभिनेता ने लिखा, "लॉकडाउन के बाद अपनी पहली सैर पर, जंगल में तेंदुआ देखने का मेरा लंबा सपना आखिरकार साकार हो गया".

बता दें कि इस से पहले भी बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे थें, जहां उन्होंने लेपर्ड रिजर्व में लेपर्ड साइटिंग का लुफ्त उठाया. साथ ही उन्होंने यहां सिंबा और फ्लोरा सहित अन्य वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया.

पढ़ें :ताहिरा कश्यप ने लिखी 'द 12 कमांडेंट्स ऑफ बीइंग ए वुमन,' शिल्पा ने की प्रशंसा

मालूम हो कि रणदीप हुड्डा जयपुर में किसी शूटिंग के लिए आए हुए हैं. इन दिनों झालाना में लेपर्ड्स की शानदार साइटिंग हो रही है. जयपुर शहर के बीचो बीच बसा झालाना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. जहां कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी इसे देखने की चाह में पहुंचते हैं.

इनपुट एएनआइ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.