ETV Bharat / sitara

मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो' - रणबीर कपूर नीतू कपूर

रणबीर कपूर को सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं कि वह अपने पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद मां नीतू कपूर के साथ रहने की बजाए अपनी कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ रह रहे हैं. ट्रोलर्स ने रिद्धिमा और रणबीर की तुलना भी की.

ranbir alia neetu kapor, ETVbharat
मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो'
author img

By

Published : May 15, 2020, 1:39 PM IST

मुंबईः ऋषि कपूर के निधन के बाद 12 मई को वेटरन स्टार की तेरहवीं मनाई गई. स्वर्गीय अभिनेता के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में कपूर परिवार और करीबी लोग पहुंचे.

बेटे रणबीर और उनकी कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट, जो इस दुख भरे समय में अभिनेता का सहारा बनी हुई हैं, उन्हें कार में एक साथ बैठकर अपने घर आते देखा गया.

अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग रणबीर को अपने पिता के निधन के बाद अपनी मां नीतू कपूर की बजाए आलिया भट्ट के साथ रहने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'रणबीर को अपनी मां के साथ घर पर होना चाहिए. मां ने उसे हमेशा प्यार किया है तो उसने अपनी मां को अकेला क्यों छोड़ा.'

ranbir alia neetu kapor, ETVbharat
मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो'

एक और यूजर का कहना था, 'वह अपने परिवार के साथ क्यों नहीं रहता, रिद्धिमा दिल्ली से यहां आ गई.. बहुत दुखद..'

ranbir alia neetu kapor, ETVbharat
मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो'

कुछ यूजर्स ने रणबीर को कहा कि उन्हें शर्म नहीं आति वह अपनी मां की बजाए आलिया के साथ रहते हो. लोगों ने लिखा, 'शर्म करो मां को छोड़के आलिया के साथ रहते हो तुम ऐसा कैसे कर सकते हो बेदिल इंसान.'

ranbir alia neetu kapor, ETVbharat
मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो'

एक ने लिखा, 'मेहमान की तरह आलिया के साथ आ रहे हो, शर्म करो.'

ranbir alia neetu kapor, ETVbharat
मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो'

ऐसे कई कमेंट्स रणबीर के लिए पोस्ट किए गए.

लॉकडाउन के शुरूआती दिनों में आलिया और रणबीर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों अपने डॉगी को घुमा रहे हैं.

ऋषि कपूर की शोक सभा से रिद्धिमा ने अपने पापा को याद करते हुए तस्वीरें साझा की थीं जिनमें रणबीर भी नजर आ रहे हैं.

पढ़ें- ऋषि कपूर की 13वीं : प्रार्थना सभा में पहुंचे आलिया-रणबीर, रिद्धिमा ने साझा की तस्वीरें

काम की बात करें तो, रणबीर और आलिया दोनों ही अयान मुखर्जी की आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं.

मुंबईः ऋषि कपूर के निधन के बाद 12 मई को वेटरन स्टार की तेरहवीं मनाई गई. स्वर्गीय अभिनेता के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में कपूर परिवार और करीबी लोग पहुंचे.

बेटे रणबीर और उनकी कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट, जो इस दुख भरे समय में अभिनेता का सहारा बनी हुई हैं, उन्हें कार में एक साथ बैठकर अपने घर आते देखा गया.

अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग रणबीर को अपने पिता के निधन के बाद अपनी मां नीतू कपूर की बजाए आलिया भट्ट के साथ रहने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'रणबीर को अपनी मां के साथ घर पर होना चाहिए. मां ने उसे हमेशा प्यार किया है तो उसने अपनी मां को अकेला क्यों छोड़ा.'

ranbir alia neetu kapor, ETVbharat
मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो'

एक और यूजर का कहना था, 'वह अपने परिवार के साथ क्यों नहीं रहता, रिद्धिमा दिल्ली से यहां आ गई.. बहुत दुखद..'

ranbir alia neetu kapor, ETVbharat
मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो'

कुछ यूजर्स ने रणबीर को कहा कि उन्हें शर्म नहीं आति वह अपनी मां की बजाए आलिया के साथ रहते हो. लोगों ने लिखा, 'शर्म करो मां को छोड़के आलिया के साथ रहते हो तुम ऐसा कैसे कर सकते हो बेदिल इंसान.'

ranbir alia neetu kapor, ETVbharat
मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो'

एक ने लिखा, 'मेहमान की तरह आलिया के साथ आ रहे हो, शर्म करो.'

ranbir alia neetu kapor, ETVbharat
मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो'

ऐसे कई कमेंट्स रणबीर के लिए पोस्ट किए गए.

लॉकडाउन के शुरूआती दिनों में आलिया और रणबीर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों अपने डॉगी को घुमा रहे हैं.

ऋषि कपूर की शोक सभा से रिद्धिमा ने अपने पापा को याद करते हुए तस्वीरें साझा की थीं जिनमें रणबीर भी नजर आ रहे हैं.

पढ़ें- ऋषि कपूर की 13वीं : प्रार्थना सभा में पहुंचे आलिया-रणबीर, रिद्धिमा ने साझा की तस्वीरें

काम की बात करें तो, रणबीर और आलिया दोनों ही अयान मुखर्जी की आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.