मुंबईः अर्जुन रेड्डी के सुपरहिट डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ऐसा नाम है जिससे कुछ साल पहले शायद ही हिंदी फिल्म इंड्स्ट्री में परिचित हो, लकिन तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी और उसके बाद उसके हिंदी रीमेक कबीर सिंह को बनाकर फिल्ममेकर छा गए हैं, और शायग यही वजह है कि बड़े-बड़े सुपरस्टार्स संदीप के साथ काम करना चाहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संदीप अब अपनी दूसरी हिंदी फिल्म पर काम करने को तैयार हैं. संदीप ने प्रोड्यूसर भूषण कुमार को फिल्म आईडिया सुनाया था और दोनों इस बात पर सहमत हो गए हैं कि रणबीर कपूर उनकी चॉइस होंगे.
पढे़ें- मेगास्टार के डिस्ट्रीब्यूटर बनेंगे फरहान!
प्रोजेक्ट के करीबी एक सोर्स ने बताया, "संदीप ने स्टोरी आईडिया भूषण को सुनाया, उन्हें पसंद आया और वह फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. वे कल फिल्म के लॉजिस्टिक्स और कास्टिंग के बारे में बात करने के लिए मिले थे. रणबीर को कॉन्सेप्ट पसंद आया और वह अगले हफ्ते आगे डिस्कस करने के लिए मिलेंगे."
सोर्स के मुताबिक अगर रणबीर ने फिल्म के लिए हां कर भी दी तब भी मेकर्स को फिल्म शुरू करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि रणबीर को अभी अपनी दो फिल्मों 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' की शूटिंग का रैप-अप करना है.
फिलहाल फिल्म संबंधी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.