मुंबई : कोरोना वायरस महामारी के कारण सिनेमाघरों के बंद होने के चलते फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. पर इस बीच एक अच्छी खबर आ रही है कि राणा दग्गुबाती की एक्शन फिल्म, 'हाथी मेरे साथी' जो कोरोना वायरस की वजह से रुक गयी थी. अब अगले साल 2021 में जनवरी में मकर संक्राती पर थियेटर में रिलीज होगी.
हाथी मेरे साथी इरोस इंटरनेशनल द्वारा निर्मित है और इसका निर्देशन प्रभु सोलोमन ने किया है. बता दें कि यह फिल्म पहले 2 अप्रैल, 2020 में एक साथ तीन भाषाओं -हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज़ होने वाली थी.
फिल्ममेकर्स ने बुधवार को एक बयान में कहा, "आज हम एक घातक महामारी से जूझ रहे हैं, पर हमारे वनों को मानव अतिक्रमण और वनों की कटाई कटाई का सामना हमेशा से कर रहे हैं."
बाहुबली स्टार ने ट्विटर पर फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर भी साझा किया.
-
Life begins and the jungle roars #HaathiMereSaathi, in theatres on Makar Sankranti 2021 !! pic.twitter.com/asCKo9MIB1
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) October 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Life begins and the jungle roars #HaathiMereSaathi, in theatres on Makar Sankranti 2021 !! pic.twitter.com/asCKo9MIB1
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) October 21, 2020Life begins and the jungle roars #HaathiMereSaathi, in theatres on Makar Sankranti 2021 !! pic.twitter.com/asCKo9MIB1
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) October 21, 2020
फिल्म में राणा दग्गुबाती वनदेव नामक एक जंगल मैन के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे,जो अपनी अधिकतर जिंदगी जंगल में व्यतीत करता है और वन्य जीवों की रक्षा को ही अपना लक्ष्य बना लेता है
पढ़ें : 'राधे श्याम' से प्रभास का फर्स्ट लुक : एक्टर के अंदाज ने जीता फैंस का दिल
आपको बता दें फिल्म में पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और ज़ोया हुसैन भी नजर आएंगे.