ETV Bharat / sitara

'हाथी मेरे साथी' के लिए राणा दग्गुबाती ने घटाया 30 किलो वजन

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:52 PM IST

राणा दग्गुबती की आगामी फिल्म 'हाथी मेरे साथी' के टीजर और पोस्टर लॉन्च के साथ ही फिल्म में उनके 'वनदेव' लुक की काफी सराहना हुई. लॉन्च इवेंट में मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता ने अपने दमदार किरदार के इंस्पिरेशन की कहानी बताई. अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने 'बंदेव' किरदार के लिए 30 किलो वजन घटाया...

Rana loses 30 kilos for Haathi Mere Saathi
Rana loses 30 kilos for Haathi Mere Saathi

मुंबई: अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अपनी आगामी फिल्म 'हाथी मेरे साथी' के लिए लगभग तीस किलो वजन कम किया है. फिल्म में वह वनदेव नामक एक जंगल मैन के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे.

किरदार के अनुरूप दिखने के लिए राणा का वजन घटाना जरूरी था जिसके लिए उन्होंने एक सख्त डायट प्लान का पालन किया और खूब ट्रेनिंग भी ली.

राणा ने बताया, "प्रभु सोलोमन सर (निर्देशक) चाहते थे कि सबकुछ वास्तविक और सही लगे. मेरे लिए इतना सारा वजन कम करना काफी मुश्किल रहा क्योंकि मेरी शारीरिक बनावट हमेशा से ही थोड़ी लंबी-चौड़ी रही है. मुझे वनदेव के किरदार में दुबला-पतला दिखने के लिए काफी कसरत करनी पड़ी. यह मेरे लिए एक बेहतरीन और सीखने वाला अनुभव रहा है."

Rana loses 30 kilos for Haathi Mere Saathi

इस त्रिभाषी फिल्म की शूटिंग दो भिन्न देशों में हुई है. भारत में इसे महाबलेश्वर, मुंबई में फिल्माया गया है और इसके साथ ही थाईलैंड में भी इसकी शूटिंग की गई है. 145 कास्ट और क्रू के साथ इसे फिल्माने में 250 दिन लगे. यह फिल्म तमिल में 'कादन' और तेलुगु में 'अरान्या' नाम से रिलीज होगी.

Read More:राणा दग्गुबती पर लगा परिवारवाद का आरोप, अभिनेता ने दिया जवाब

फिल्म की कहानी असम के काजीरंगा में हाथी के गलियारों को इंसानों द्वारा घेरे जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रेरित है. यह एक ऐसे शख्स (राणा द्वारा निभाया जाने वाला किरदार) की कहानी बयां करता है, जो अपनी अधिकतर जिंदगी जंगल में व्यतीत करता है और वन्य जीवों की रक्षा को ही अपना लक्ष्य बना लेता है.

इरोस इंटरनेशनल द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अपनी आगामी फिल्म 'हाथी मेरे साथी' के लिए लगभग तीस किलो वजन कम किया है. फिल्म में वह वनदेव नामक एक जंगल मैन के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे.

किरदार के अनुरूप दिखने के लिए राणा का वजन घटाना जरूरी था जिसके लिए उन्होंने एक सख्त डायट प्लान का पालन किया और खूब ट्रेनिंग भी ली.

राणा ने बताया, "प्रभु सोलोमन सर (निर्देशक) चाहते थे कि सबकुछ वास्तविक और सही लगे. मेरे लिए इतना सारा वजन कम करना काफी मुश्किल रहा क्योंकि मेरी शारीरिक बनावट हमेशा से ही थोड़ी लंबी-चौड़ी रही है. मुझे वनदेव के किरदार में दुबला-पतला दिखने के लिए काफी कसरत करनी पड़ी. यह मेरे लिए एक बेहतरीन और सीखने वाला अनुभव रहा है."

Rana loses 30 kilos for Haathi Mere Saathi

इस त्रिभाषी फिल्म की शूटिंग दो भिन्न देशों में हुई है. भारत में इसे महाबलेश्वर, मुंबई में फिल्माया गया है और इसके साथ ही थाईलैंड में भी इसकी शूटिंग की गई है. 145 कास्ट और क्रू के साथ इसे फिल्माने में 250 दिन लगे. यह फिल्म तमिल में 'कादन' और तेलुगु में 'अरान्या' नाम से रिलीज होगी.

Read More:राणा दग्गुबती पर लगा परिवारवाद का आरोप, अभिनेता ने दिया जवाब

फिल्म की कहानी असम के काजीरंगा में हाथी के गलियारों को इंसानों द्वारा घेरे जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रेरित है. यह एक ऐसे शख्स (राणा द्वारा निभाया जाने वाला किरदार) की कहानी बयां करता है, जो अपनी अधिकतर जिंदगी जंगल में व्यतीत करता है और वन्य जीवों की रक्षा को ही अपना लक्ष्य बना लेता है.

इरोस इंटरनेशनल द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:52 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.