ETV Bharat / bharat

लोवर बर्थ कन्फर्म पाने के लिए सीनियर सिटिजन अपनाएं यह अनोखा तरीका, चुटकियों में दूर होगी दिक्कत - senior citizens lower berth - SENIOR CITIZENS LOWER BERTH

Confirmed lower berth for senior citizen tips: सीनियर सिटिजन को ट्रेन से सफर के दौरान सुविधाजनक बर्थ नहीं मिलने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खासकर अपर या मिडिल बर्थ मिलने पर उन्हें चढ़ने-उतरने में परेशानी होती है. ऐसे में अगर आप इस तरह टिकट बुक करेंगे तो आपको लोवर बर्थ आसानी से कन्फर्म मिल जाएगा.

How to book Confirmed lower berth for senior citizen
ट्रेन लोवर बर्थ (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2024, 11:59 AM IST

हैदराबाद: सीनियर सिटिजन को ट्रेनों में लोवर बर्थ को लेकर इन दिनों बहुत शिकायत रहती है. उनकी शिकायत रहती है कि उम्र 60 से अधिक डालने के बाद भी उन्हें लोवर बर्थ प्रदान नहीं किया जाता है. यहां आप जानेंगे कि कैसे सीनियर सिटिजन लोवर बर्थ आसानी से बुक कर सकते हैं.

इस त्योहारी सीजन में भारी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. ट्रेन के सफर में अधिकांश परिवार के साथ बुजुर्ग होते हैं. उनकी सबसे बड़ी समस्या बर्थ को लेकर रहती है. सीनियर सिटिजन को ट्रेनों में आसानी से कन्फर्म टिकट मिल जाता है लेकिन उन्हें लोवर बर्थ नहीं मिलता है. अधिकांश सीनियर सिटिजन की शिकायत रहती है कि सीट खाली होने के बाद भी आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से उन्हें लोवर बर्थ प्रदान नहीं किया जाता है.

टिकट बुक कराते समय आपको कुछ रूल्स फॉलो करने की जरूरत है. ऐसा करने पर आप आसानी से लोवर बर्थ पा सकते हैं. टिकट बुक कराते समय आपको एक रिजर्वेशन च्वाइस 'Book only if lower berth is alloteed' ऑप्शन का चयन करना होगा. यदि आप इस ऑप्शन का चयन नहीं करेंगे तो आपको अपर या मिडिल बर्थ भी मिल सकता है. अपर या मिडिल बर्थ मिलने की स्थिति में आप ट्रेन में आप ऑन ड्यूटी टीटीई से संपर्क कर लोवर बर्थ के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. लोवर बर्थ खाली होने पर टीटीई आपकी मदद कर सकता है. टीटीई लोवर बर्थ उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत है.

सीनियर सिटिजन्स लोवर बर्थ के क्या है नियम
सीनियर सिटिजन्स लोवर बर्थ रिजर्वेशन को लेकर रेलवे की ओर से कुछ नियम बनाए गए हैं. इसके तहत स्लीपर और एसी क्लास में सीनियर सिटिजन के कुछ सीट रिजर्व होते हैं. स्लीपर क्लास में प्रति कोच 6 लोवर सीट और एसी 3 टीयर और 2 टीयर में 3 लोवर बर्थ रिजर्व होते हैं. इन लोवर बर्थ को पाने के लिए आपको यात्रा तिथि से काफी पहले टिकट बुक कराना होगा. इसी के साथ दिव्यांगों के लिए भी लोवर बर्थ रिजर्व होते हैं. ये सीट खाली होने की स्थिति में आपको एलॉट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- तत्काल टिकट करते ही सीट हो जाएगी कन्फर्म, अपनाएं ये अनोखा तरीका

हैदराबाद: सीनियर सिटिजन को ट्रेनों में लोवर बर्थ को लेकर इन दिनों बहुत शिकायत रहती है. उनकी शिकायत रहती है कि उम्र 60 से अधिक डालने के बाद भी उन्हें लोवर बर्थ प्रदान नहीं किया जाता है. यहां आप जानेंगे कि कैसे सीनियर सिटिजन लोवर बर्थ आसानी से बुक कर सकते हैं.

इस त्योहारी सीजन में भारी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. ट्रेन के सफर में अधिकांश परिवार के साथ बुजुर्ग होते हैं. उनकी सबसे बड़ी समस्या बर्थ को लेकर रहती है. सीनियर सिटिजन को ट्रेनों में आसानी से कन्फर्म टिकट मिल जाता है लेकिन उन्हें लोवर बर्थ नहीं मिलता है. अधिकांश सीनियर सिटिजन की शिकायत रहती है कि सीट खाली होने के बाद भी आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से उन्हें लोवर बर्थ प्रदान नहीं किया जाता है.

टिकट बुक कराते समय आपको कुछ रूल्स फॉलो करने की जरूरत है. ऐसा करने पर आप आसानी से लोवर बर्थ पा सकते हैं. टिकट बुक कराते समय आपको एक रिजर्वेशन च्वाइस 'Book only if lower berth is alloteed' ऑप्शन का चयन करना होगा. यदि आप इस ऑप्शन का चयन नहीं करेंगे तो आपको अपर या मिडिल बर्थ भी मिल सकता है. अपर या मिडिल बर्थ मिलने की स्थिति में आप ट्रेन में आप ऑन ड्यूटी टीटीई से संपर्क कर लोवर बर्थ के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. लोवर बर्थ खाली होने पर टीटीई आपकी मदद कर सकता है. टीटीई लोवर बर्थ उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत है.

सीनियर सिटिजन्स लोवर बर्थ के क्या है नियम
सीनियर सिटिजन्स लोवर बर्थ रिजर्वेशन को लेकर रेलवे की ओर से कुछ नियम बनाए गए हैं. इसके तहत स्लीपर और एसी क्लास में सीनियर सिटिजन के कुछ सीट रिजर्व होते हैं. स्लीपर क्लास में प्रति कोच 6 लोवर सीट और एसी 3 टीयर और 2 टीयर में 3 लोवर बर्थ रिजर्व होते हैं. इन लोवर बर्थ को पाने के लिए आपको यात्रा तिथि से काफी पहले टिकट बुक कराना होगा. इसी के साथ दिव्यांगों के लिए भी लोवर बर्थ रिजर्व होते हैं. ये सीट खाली होने की स्थिति में आपको एलॉट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- तत्काल टिकट करते ही सीट हो जाएगी कन्फर्म, अपनाएं ये अनोखा तरीका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.