ETV Bharat / sitara

राजकुमार राव ने इंडस्ट्री में पूरे किए 10 साल, साझा की अपने किरदारों की झलक - राजकुमार राव फिल्में

इंडस्ट्री के काबिल अभिनेताओं में से एक राजकुमार राव को आज बॉलीवुड में 10 साल पूरे हो गए हैं. अभिनेता ने अपने एक दशक के फिल्मी सफर के लिए फैंस और फिल्म निर्माताआों का शुक्रिया अदा किया और अपने बेहतरीन किरदारों की एक झलक साझा की.

ETVbharat
राजकुमार राव ने इंडस्ट्री में पूरे किए 10 साल, साझा की अपने किरदारों की झलक
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 9:21 PM IST

मुंबई: इंडस्ट्री में एक दशक पूरा कर चुके शानदार अभिनेता राजकुमार राव ने अपने सफर की एक झलक पेश करते हुए सोशल मीडिया पर कोलाज तस्वीर साझा की जिसमें उनके कुछ बेहतरीन किरदारों की फोटो हैं.

अभिनेता द्वारा साझा किए गए कोलाज में 'न्यूटन', 'स्त्री', 'बरेली की बर्फी', 'ओमरेता', 'बॉसः डेड और अलाइव' के किरदारों की झलक है.

अभिनेता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं. अपने कस्बे में बचपन में इस सपने को देखना और आज इसे जीना कुछ नहीं सिर्फ आशीर्वाद है.'

बॉलीवुड अभिनेता का कहना है कि वह हमेशा प्रेरणादायक फिल्मों का हिस्सा बनने की कोशिश करेंगे. राजकुमार राव ने फिल्म निर्माता दिबाकर बनर्जी की 'लव सेक्स और धोखा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

इसके बाद वह 'काय पो छे', 'शाहिद', 'क्वीन', 'सिटीलाइट्स', 'अलीगढ़' और 'ट्रैप्ड' जैसी क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

पढ़ें- कोविड 19 प्रभाव : कोई सीख रहा गिटार तो कोई बना रहा स्केच, खाली वक्त का ऐसे यूज कर रहे हैं सेलेब्स

फिल्म जगत में 10 साल पूरे होने पर राजकुमार ने कहा, 'मैं आभारी हूं कि अपने दशक के सफर में मुझे हिंदी फिल्म जगत के कुछ सर्वश्रेष्ठ दिमाग वालों के साथ काम करने का सम्मान मिला. मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि मैं प्रेरणादायक फिल्मों का हिस्सा बनूं.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि दस सालों तक फिल्म निर्माताओं ने मुझ पर भरोसा किया. मैं उनका और दर्शकों का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता.'

आने वाले समय में राजकुमार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द वाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा के साथ लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा इस साल अभिनेता कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'छलांग' में भी काम कर रहे हैं, इसमें उनकी डेब्यू को-स्टार नुशरत भरूचा फीमेल लीड निभा रही हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: इंडस्ट्री में एक दशक पूरा कर चुके शानदार अभिनेता राजकुमार राव ने अपने सफर की एक झलक पेश करते हुए सोशल मीडिया पर कोलाज तस्वीर साझा की जिसमें उनके कुछ बेहतरीन किरदारों की फोटो हैं.

अभिनेता द्वारा साझा किए गए कोलाज में 'न्यूटन', 'स्त्री', 'बरेली की बर्फी', 'ओमरेता', 'बॉसः डेड और अलाइव' के किरदारों की झलक है.

अभिनेता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं. अपने कस्बे में बचपन में इस सपने को देखना और आज इसे जीना कुछ नहीं सिर्फ आशीर्वाद है.'

बॉलीवुड अभिनेता का कहना है कि वह हमेशा प्रेरणादायक फिल्मों का हिस्सा बनने की कोशिश करेंगे. राजकुमार राव ने फिल्म निर्माता दिबाकर बनर्जी की 'लव सेक्स और धोखा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

इसके बाद वह 'काय पो छे', 'शाहिद', 'क्वीन', 'सिटीलाइट्स', 'अलीगढ़' और 'ट्रैप्ड' जैसी क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

पढ़ें- कोविड 19 प्रभाव : कोई सीख रहा गिटार तो कोई बना रहा स्केच, खाली वक्त का ऐसे यूज कर रहे हैं सेलेब्स

फिल्म जगत में 10 साल पूरे होने पर राजकुमार ने कहा, 'मैं आभारी हूं कि अपने दशक के सफर में मुझे हिंदी फिल्म जगत के कुछ सर्वश्रेष्ठ दिमाग वालों के साथ काम करने का सम्मान मिला. मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि मैं प्रेरणादायक फिल्मों का हिस्सा बनूं.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि दस सालों तक फिल्म निर्माताओं ने मुझ पर भरोसा किया. मैं उनका और दर्शकों का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता.'

आने वाले समय में राजकुमार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द वाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा के साथ लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा इस साल अभिनेता कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'छलांग' में भी काम कर रहे हैं, इसमें उनकी डेब्यू को-स्टार नुशरत भरूचा फीमेल लीड निभा रही हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.