मुंबईः रघुबीर यादव की पत्नी पूर्णिमा खारगा ने अभिनेता पर बेवफाई का इल्जाम लगाया है और तलाक के लिए अर्जी दी है.
पिछले कुछ दिनों से, रघुबीर कई गलत कारणों से न्यूज हेडलाइन्स में जगह पा रहे हैं. 'लगान' अभिनेता की पत्नी ने उन पर चीटिंग का आरोप लगाते हुए तलाक के लिए याचिका दायर कर दी है. एक न्यूज पोर्टल को दिए हालिया इंटरव्यू में पूर्णिमा ने अभिनेता पर संजय मिश्रा की पत्नी रोशनी अचरेजा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप और 14 साल का बेटा होना का इल्जाम भी लगाया.
पूर्व इंटरनेशनल कथक डांसर पूर्णिमा ने यह भी दावा किया कि शादी के 7 साल बाद रघुबीर को राज बरोत के शो में काम करते हुए नंदिता दास से प्यार हो गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खारगा ने इसी हफ्ते तलाक की अर्जी दी है और एक लाख का अंतरिम मुआवजा और कुल 10 करोड़ की राशि की मांग की है.
पढ़ें- सैफ को है कुछ बातों का 'अफसोस', लेकिन सीरियस नहीं
पूर्णिमा और रघुबीर ने 1995 में शादी की थी. उनका 30 साल का बेटा भी है जो पूर्णिमा के साथ ही रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्णिमा को 40,000 रूपये रहन-सहन के खर्च के लिए मिले हैं जो उन्हें समय पर नहीं भेजे गए थे.
रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि रघुबीर ने 1996 में जबरलपुर, मध्यप्रदेश में तलाक के लिए अपील की थी. याचिका को दिल्ली कोर्ट में भेज दिया गया जहां पूर्णिमा रहती थीं लेकिन कई सालों पहले ही अभिनेता ने याचिका वापस ले ली है.
ऑस्कर्स की फॉरन लैंग्वेज कैटेगरी में इंडिया की 8 ऑफिशियल एंट्री फिल्मों का हिस्सा होने के अलावा क्लासिक कॉमेडी टीवी सीरियल मुंगेरीलाल के हसीन सपने में टाइटल रोल के लिए अभिनेता को सबसे ज्यादा शोहरत हासिल है. सीरीज को प्रकाश झा ने निर्देशित किया था.