चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर बी प्राक की पत्नी मीरा ने बेटे को जन्म दिया है. सिंगर ने इसकी घोषणा गुरुवार को इंस्टाग्राम पर की.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की तस्वीर साझा की, हालांकि तस्वीर में बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा है.
उन्होंने लिखा, "ओह माई गॉड.यह लिखते हुए मेरे हाथ कांप रहे हैं. बेबी बॉय पाकर धन्य हुआ. इसके लिए मेरी पत्नी को बहुत धन्यवाद. मैंने इन नौ महीनों में तुम्हें देखा है. तुम रात भर जागती रहती थी, यह मां के अलावा कोई नहीं कर सकता."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को ढेर सारी बधाइयां दी जा रही हैं.
अभिनेत्री गौहर खान ने कमेंट किया, "बहुत-बहुत बधाई. भगवान आपके परिवार को आशीर्वाद दे."
नूपुर सैनन ने लिखा, "बधाई पाजी। प्यारे बच्चे को आशीर्वाद."
बी प्राक लव सांग, 'फिलहाल' के सीक्वल के साथ आने के लिए तैयार हैं. ओरिजनल म्यूजिक वीडियो में अक्षय कुमार और नूपुर सैनन थे.
इनपुट-आईएएनएस