ETV Bharat / sitara

कसौली पहुंचे पंजाबी कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी - पंजाबी कलाकार गुरप्रीत घुग्गी

पंजाबी कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी इन दिनों कसौली की हसीन वासियों का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि बिना किसी भीड़-भाड़ और शांत वातारण वाली पर्यटन नगरी कसौली में उन्हें जो सुकून मिलता है, वह उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों का भी धन्यवाद किया.

एक्टर
ACTOR
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 11:02 AM IST

कसौली/सोलन: पंजाबी कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी इन दिनों कसौली में हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. घुग्गी कसौली के व्यंजनों का स्वाद चखने से लेकर शांत वातावरण का आनंद ले रहे हैं. कसौली में वह अपने दोस्तों के साथ आए हैं और पर्यटन क्षेत्र कसौली को शुरुआत से ही बहुत पसंद करते हैं. उनका मानना है कि कसौली में मिलने वाला शांत वातावरण उन्हें तरो ताजा कर देता है, जिससे उन्हें नई ऊर्जा मिलती है. बुधवार शाम को भी गुरप्रीत सिंह घुग्गी कसौली की वादियों में घूमते हुए और लोगों के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए.

कसौली पहुंचे पंजाबी कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी

बता दें कि पर्यटन क्षेत्र कसौली में बॉलीवुड और जाने माने अभिनेता और अन्य फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है. इन दिनों शांत वादियों का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटन नगरी कसौली में गुरप्रीत सिंह घुग्गी आए हुए हैं. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि बिना किसी भीड़-भाड़ और शांत वातारण वाली पर्यटन नगरी कसौली में उन्हें जो सुकून मिलता है, वह उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों का भी धन्यवाद किया.

आगामी दिनों में नए अंदाज में आएंगे नजर

घुग्गी एक अदाकार, कॉमेडियन और सियासतदान हैं. घुग्गी ने अपने पेशे की शुरुआत 1990 के दशक में रंगमंच से थी, जिसके बाद उसने 'रौनक मेला' और 'पारचवेन' जैसे टीवी धारावाहिकों में लगातार भूमिका निभाई है. घुग्गी ने 'घुग्गी जंकशन' (2003) और 'घुग्गी शू मंतर' (2004) द्वारा हास्य की प्रमुख भूमिकाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय जनतक मान्यता प्राप्त की. उसने 'पटवारी झिलमिल सिंह' के किरदार में 'असां नूं माण वतनां दा' (2004) में अभिनय किया. वह फिल्म 'कैरी ऑन जट्टां' (2012) में अभिनय किया और 'अरदास' (2015) में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उसकी प्रशंसा की जाती है. लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं. उनका कहना है कि आगामी दिनों में भी वह एक नए अंदाज में आएंगे.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

पढ़ें: हमीरपुरः सिंथेटिक ट्रैक एवं अणु स्टेडियम के शुल्क को वापस लेने की NSUI ने किया प्रदर्शन

कसौली/सोलन: पंजाबी कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी इन दिनों कसौली में हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. घुग्गी कसौली के व्यंजनों का स्वाद चखने से लेकर शांत वातावरण का आनंद ले रहे हैं. कसौली में वह अपने दोस्तों के साथ आए हैं और पर्यटन क्षेत्र कसौली को शुरुआत से ही बहुत पसंद करते हैं. उनका मानना है कि कसौली में मिलने वाला शांत वातावरण उन्हें तरो ताजा कर देता है, जिससे उन्हें नई ऊर्जा मिलती है. बुधवार शाम को भी गुरप्रीत सिंह घुग्गी कसौली की वादियों में घूमते हुए और लोगों के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए.

कसौली पहुंचे पंजाबी कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी

बता दें कि पर्यटन क्षेत्र कसौली में बॉलीवुड और जाने माने अभिनेता और अन्य फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है. इन दिनों शांत वादियों का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटन नगरी कसौली में गुरप्रीत सिंह घुग्गी आए हुए हैं. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि बिना किसी भीड़-भाड़ और शांत वातारण वाली पर्यटन नगरी कसौली में उन्हें जो सुकून मिलता है, वह उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों का भी धन्यवाद किया.

आगामी दिनों में नए अंदाज में आएंगे नजर

घुग्गी एक अदाकार, कॉमेडियन और सियासतदान हैं. घुग्गी ने अपने पेशे की शुरुआत 1990 के दशक में रंगमंच से थी, जिसके बाद उसने 'रौनक मेला' और 'पारचवेन' जैसे टीवी धारावाहिकों में लगातार भूमिका निभाई है. घुग्गी ने 'घुग्गी जंकशन' (2003) और 'घुग्गी शू मंतर' (2004) द्वारा हास्य की प्रमुख भूमिकाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय जनतक मान्यता प्राप्त की. उसने 'पटवारी झिलमिल सिंह' के किरदार में 'असां नूं माण वतनां दा' (2004) में अभिनय किया. वह फिल्म 'कैरी ऑन जट्टां' (2012) में अभिनय किया और 'अरदास' (2015) में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उसकी प्रशंसा की जाती है. लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं. उनका कहना है कि आगामी दिनों में भी वह एक नए अंदाज में आएंगे.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

पढ़ें: हमीरपुरः सिंथेटिक ट्रैक एवं अणु स्टेडियम के शुल्क को वापस लेने की NSUI ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.