चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 'शूटर' नामक फिल्म पर बैन लगा दिया है. इस फिल्म में हिंसा, घिनौने क्राइम्स, हफ्ता वसूली, धमकियों जैसे अपराधों को बढ़ावा दिया गया है. फिल्म मुख्य रूप से नामी गैंग्सटर सुक्खा कहलवान की जिंदगी और क्राइम्स पर आधारित है.
मुख्यमंत्री ने डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) दिनकर गुप्ता को निर्देश दिए कि फिल्म के निर्माता के.वी. ढिल्लों के खिलाफ जो भी एक्शन हो सके, वह ले सकते हैं.
डीजीपी से फिल्म के प्रमोटर्स, निर्देशक और एक्टर्स के खिलाफ भी एक्शन लेने के लिए कहा गया है.
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मुख्यमंत्री ने साफ किया कि यह सरकार ऐसी किसी भी फिल्म या गाने को बर्दाश्त नहीं करेगी जो क्राइम और हिंसा को बढ़ावा देती है.
-
#Punjab Chief Minister #AmarinderSingh has ordered a ban on the movie 'Shooter', which is based on the life and crimes of notorious gangster #SukhaKahlwan and 'promotes violence, heinous crimes, extortion, threats and criminal intimidation'.
— IANS Tweets (@ians_india) February 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Photo: IANS pic.twitter.com/gFlzmp9K6M
">#Punjab Chief Minister #AmarinderSingh has ordered a ban on the movie 'Shooter', which is based on the life and crimes of notorious gangster #SukhaKahlwan and 'promotes violence, heinous crimes, extortion, threats and criminal intimidation'.
— IANS Tweets (@ians_india) February 9, 2020
Photo: IANS pic.twitter.com/gFlzmp9K6M#Punjab Chief Minister #AmarinderSingh has ordered a ban on the movie 'Shooter', which is based on the life and crimes of notorious gangster #SukhaKahlwan and 'promotes violence, heinous crimes, extortion, threats and criminal intimidation'.
— IANS Tweets (@ians_india) February 9, 2020
Photo: IANS pic.twitter.com/gFlzmp9K6M
स्पोकपर्सन ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस को यह भी आदेश दिए हैं कि कुछ भी या कोई भी पंजाब की शांति और सौहार्द बिगाड़ने न पाए.
पढ़ें- महाराष्ट्र पुलिस इंटरनेशनल मैराथन में शामिल हुई 'सूर्यवंशी' टीम
डीजीपी ने कहा कि विवादित फिल्म पर बैन लगाने की बात शुक्रवार को मीटिंग में की गई थी. फिल्म का ट्रेलर 18 जनवरी को रिलीज हो चुका है, जो बताता है कि फिल्म में बहुत ज्यादा हिंसा को बढ़ावा दिया गया है.
फिल्म के खिलाफ मोहाली में शिकायत दर्ज होने के बाद फिल्म के निर्माता ने मोहाली पुलिस के सामने जिम्मेदारी भी ली थी. शिकायत में कहा गया था कि फिल्म कहलवान नामक गैंग्स्टर को गौरवान्वित कर रही है, कहलवान खुद को शार्पशूटर कहता था और वह कथित तौर पर मर्डर, किडनैपिंग और वसूली जैसे 20 केसेस में शामिल था.
फिल्म को बैन करने का फैसला शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलख को सोशल मीडिया में वीडियो के जरिए क्राइम और हिंसा फैलाने के इल्जाम में गिरफ्तार करने के 10 दिनों के भीतर ही लिया गया.
पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट पहले ही पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के डीजीपी को आदेश दे चुका है कि गानों या लाइव शोज में शराब, ड्रग्स और हिंसा जैसे तत्वों को बढ़ावा देने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.
(इनपुट्स- आईएएनएस)