बेंगलुरु : हाल ही में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का 46 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. एक्टर के निधन के चलते सिनेमा से लेकर राजनीति और खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी. एक्टर के फैंस अपने चहेते स्टार के निधन की खबर सुनकर सदमे में चले गए तो कुछ ने आत्महत्या तक कर ली. अब एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. गौरतलब है कि एक्टर के सैंकडों फैंस ने एक्टर की राह पर चल अपनी आंखे दान करने का फैसला लिया है. बता दें, निधन के बाद पुनीत राजकुमार की आंखें दान कर दी गई थी.
बेंगलुरु शहर का नारायण नेत्रालय आंखों का अस्पताल पुनीत राजकुमार के फैंस से खचाखच भर गया है. एक्टर की तरह आंखें दान करने के लिए फैंस की भीड़ अस्पताल पहुंच रही है और कई फैंस पहले ही अपना नाम रजिस्टर्ड करा चुके हैं. अस्पताल के डॉक्टर बुजंगा शेट्टी ने बताया कि अधिकतर फैंस आंखे दान करने के लिए पुनीत राजकुमार के मेमोरियल स्थान से सीधे अस्पताल पहुंचे हैं.
उन्होंने बताया है कि पहले सिर्फ तीन से चार लोग अपनी आंखें दान करने पहुंचे थे और अब इनकी संख्या 200 से पार जा चुकी है. डॉक्टर ने कहा, 'पुनीत राजकुमार के आंख दान करने के फैसले के बाद से हम 30 लोगों की आंखों की सर्जरी कर चुके हैं और हमारे पास मृत लोगों के घरों से भी कॉल आ रहे हैं. बता दें, इस तरह का नजारा पुनीत राजकुमार के पिता राजकुमार के निधन के दौरान देखने को मिला था.
ये भी पढे़ं : इस साउथ एक्टर की बड़ी पहल, पुनीत राजकुमार के 1800 स्टूडेंट्स को पढ़ाने को हुआ तैयार
ये भी पढ़ें : राजकीय सम्मान से हुआ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार