हरिद्वार: हरिद्वार में 'आर्टिकल 15' फिल्म पर ब्राह्मण और संत समाज के विरोध के बाद हरिद्वार पेंटागन मॉल में लगी फ़िल्म को बंद कर दिया गया. आज फ़िल्म के रिलीज वाले दिन श्री ब्राह्मण सभा, परशुराम सेना समेत कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग हरिद्वार के पेंटागन मॉल पहुंचे और फ़िल्म पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.
ब्राह्मण समाज और संत समाज का आक्रोश देख वेव सिनेमा अधिकारियों ने तत्काल फिल्म को बंद कराया. इसके तहत वेव सिनेमा और पेंटागन मॉल के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई. आला अधिकारियों ने मामले पर नजर बनाई हुई है.
बता दें कि कई संगठनों द्वारा पहले ही फ़िल्म को लेकर उग्र चेतावनी दी गई थी. जिससे पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. लेकिन इस बीच कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदर्शनकारी वेव सिनेमा के हॉल में पहुंच गए. हल्की नोकझोंक के बाद वेव सिनेमा प्रबंधन ने फ़िल्म के शो को बीच मे ही बंद कर दिया.
गौरतलब है कि फिल्म को लेकर संत समाज और ब्राह्मण समाज काफी आक्रोशित है. प्रदर्शनकारियो का कहना है कि इस फ़िल्म में ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इसको ब्राह्मण समाज और संत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. हम इस फिल्म को कहीं पर भी रिलीज नहीं होने देंगे. अगर उसके बावजूद भी फिल्म रिलीज जाती है तो इसके लिए सिनेमाघर के मालिक खुद जिम्मेदार होंगे. ब्राह्मण समाज के सभी संगठन मॉल का घेराव करेंगे और यहीं पर धरने पर बैठ जाएगें.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को भी इस फिल्म को पूर्णता बैन कर देना चाहिए. क्योंकि बाकी राज्य में भी इस फिल्म को बैन कर दिया गया है तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री इस फिल्म को बैन क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्होंने साफ तौर से चेतावनी भी दी है कि फिर से फ़िल्म का शो चलाया जाता है तो फिर से वे उग्र प्रदर्शन करेंगे.