मुंबई : इन दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास काफी सुर्खियों में हैं. एक तरफ जहां निक-प्रियंका की शादी को चार महीने हो गए हैं. दोनों अपनी शादी से ख़ुश हैं और दुनिया भर में घूम-फिर कर एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी निक जोनास के साथ शादी होगी. इस बारे में उनकी सोच में गलती भी हो गई, जो उन्होंने स्वीकार की है.
प्रियंका ने ये बात वुमेन इन द वर्ल्ड समिट में टीना ब्राउन के साथ हुए एक पैनल डिस्कशन में कही. उन्होंने कहा कि उन्हें निक को जानते हुए दो साल हो गए. शुरू में उन्हें इस बात का अंदाज़ा ही नहीं था कि वो निक की जीवन संगिनी होंगी.
प्रियंका कहती हैं कि मैं किताब का कवर देखकर ही उस बुक का अंदाज़ा लगा रही थी. लगता है ये मेरी ही गलती थी. वो तो उस समय ये सोच भी नहीं रहीं थी कि निक से शादी हो जायेगी. प्रियंका ने कहा कि वो निक को OMJ यानि ओल्ड मैन जोनास के नाम से बुलाती हैं. निक एकदम मेच्योर हैं. बहुत ही अच्छे हैं और हमेशा उन्हें जमीन से जोड़े रखते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">