ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा ने मेगन मार्कल के बच्चे से मिलने की खबरों से किया इंकार - baby Archie

हाल ही में कुछ इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्टस् में दावा किया गया था कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस शुक्रवार को प्रिंस हैरी और मेगन मर्कल के बेटे आर्ची हैरिसन माउंटबैटन-विंडसर से मिलने गए थे. लेकिन अब प्रियंका ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है.

Priyanka Chopra
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 12:19 PM IST

मुंबई: ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल के बेटे आर्ची से मिलने और उन्हें गिफ्ट देने की बात से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने साफ इंकार कर दिया है और कहा है कि इन अफवाहों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

प्रियंका ने ट्विटर पर उस लेख के लिंक को शेयर किया जिसमें यह दावा किया गया है कि 'क्वांटिको' अभिनेत्री, आर्ची से मिलने गईं और टिफैनी एंड को. से गिफ्ट दिया.

इसे साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'यद्यपि ये गिफ्ट आइडियाज काफी अच्छे हैं, लेकिन इस कहानी में सच्चाई नहीं है. मैं किसी काम से लंदन में थी. मुझे उम्मीद है कि इस खबर का सूत्र जो कोई भी है उन्हें अब अकसर ही अपने फैक्ट्स की जांच करने की शुरुआत कर देनी चाहिए.'

  • While these are great gift ideas... this story is untrue, and I was actually in town for work. I hope whoever this "source" is starts checking their facts more often. https://t.co/S2sDlEiLaZ

    — PRIYANKA (@priyankachopra) May 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि प्रियंका अपनी दोस्त मार्कल और प्रिंस हैरी की शादी में शामिल हुईं थी, लेकिन पिछले दिसंबर को मार्कल, प्रियंका की शादी में शामिल नहीं हो पाईं थीं.इसके बाद फरवरी में प्रियंका भी मार्कल की गोद भराई में नहीं जा सकीं थीं. हालांकि प्रियंका ने हैरी और मार्कल दोनों को बधाई दी थी.

मुंबई: ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल के बेटे आर्ची से मिलने और उन्हें गिफ्ट देने की बात से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने साफ इंकार कर दिया है और कहा है कि इन अफवाहों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

प्रियंका ने ट्विटर पर उस लेख के लिंक को शेयर किया जिसमें यह दावा किया गया है कि 'क्वांटिको' अभिनेत्री, आर्ची से मिलने गईं और टिफैनी एंड को. से गिफ्ट दिया.

इसे साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'यद्यपि ये गिफ्ट आइडियाज काफी अच्छे हैं, लेकिन इस कहानी में सच्चाई नहीं है. मैं किसी काम से लंदन में थी. मुझे उम्मीद है कि इस खबर का सूत्र जो कोई भी है उन्हें अब अकसर ही अपने फैक्ट्स की जांच करने की शुरुआत कर देनी चाहिए.'

  • While these are great gift ideas... this story is untrue, and I was actually in town for work. I hope whoever this "source" is starts checking their facts more often. https://t.co/S2sDlEiLaZ

    — PRIYANKA (@priyankachopra) May 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि प्रियंका अपनी दोस्त मार्कल और प्रिंस हैरी की शादी में शामिल हुईं थी, लेकिन पिछले दिसंबर को मार्कल, प्रियंका की शादी में शामिल नहीं हो पाईं थीं.इसके बाद फरवरी में प्रियंका भी मार्कल की गोद भराई में नहीं जा सकीं थीं. हालांकि प्रियंका ने हैरी और मार्कल दोनों को बधाई दी थी.
Intro:Body:

मुंबई: ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल के बेटे आर्ची से मिलने और उन्हें गिफ्ट देने की बात से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने साफ इंकार कर दिया है और कहा है कि इन अफवाहों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

प्रियंका ने ट्विटर पर उस लेख के लिंक को शेयर किया जिसमें यह दावा किया गया है कि 'क्वांटिको' अभिनेत्री, आर्ची से मिलने गईं और टिफैनी एंड को. से गिफ्ट दिया.

इसे साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'यद्यपि ये गिफ्ट आइडियाज काफी अच्छे हैं, लेकिन इस कहानी में सच्चाई नहीं है. मैं किसी काम से लंदन में थी. मुझे उम्मीद है कि इस खबर का सूत्र जो कोई भी है उन्हें अब अकसर ही अपने फैक्ट्स की जांच करने की शुरुआत कर देनी चाहिए.'

बता दें कि प्रियंका अपनी दोस्त मार्कल और प्रिंस हैरी की शादी में शामिल हुईं थी, लेकिन पिछले दिसंबर को मार्कल, प्रियंका की शादी में शामिल नहीं हो पाईं थीं.

इसके बाद फरवरी में प्रियंका भी मार्कल की गोद भराई में नहीं जा सकीं थीं. हालांकि प्रियंका ने हैरी और मार्कल दोनों को बधाई दी थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.