नई दिल्ली: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास अपनी आगामी फिल्म 'द स्काई पिंक' के प्रमोशन में इन दिनों काफी व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में वह एक प्रसिद्ध एनबीसी प्राइमटाइम टॉक शो "जिमी फॉलन" में दिखाई देंगी. 'द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन में वह फिल्म का प्रचार करती नजर आएंगी.
बता दें कि, शो में प्रियंका की उपस्थिति के साथ 'द स्काई पिंक' इस प्रसिद्ध टीवी शो पर प्रचारित होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. पीसी ने शो के लिए तैयार होने के दौरान अपने लुक की एक झलक साझा की. इस तस्वीर में प्रियंका बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं, शो के सेट से भी अभिनेत्री ने कई तस्वीरों को साझा किया. वहीं, तस्वीर में उनके प्रशंसकों की उपस्थिति देखी गई, जो उन्हें शो में देखने के लिए उत्साहित हैं. प्रियंका ने एक स्टिकर के साथ तस्वीर खिंचवाई, जहां उसका नाम प्रसिद्ध शो में विशेष अतिथि के रूप में लिखा गया था.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन देते हुए लिखा, "आज रात, जिमी फॉलन शो पर." टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'द स्काई पिंक' को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी.