हैदराबाद : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक इंटरनेशनल स्टार हैं. उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर किया है. आज वह अपने ससुराल (अमेरिका) में पति निक जोनास संग खुश हैं, लेकिन विदेश जाने के बाद भी प्रियंका अपने वतन के फैंस को नहीं भूली हैं और लगातार उनसे सोशल मीडिया के माध्य्म से जुड़ी रहती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस कड़ी में प्रियंका ने अपने फैंस के लिए अपनी एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती देखते ही बन रही हैं. प्रियंका इस सेल्फी में व्हाइट वूलन स्वेट शर्ट और खुले बालों में कमाल लग रही हैं.
ये भी पढे़ं : फ्रेंडशिप डे 2021 : पक्के दोस्त हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, संजय दत्त के जेल जाने पर खूब रोया था ये एक्टर
अब जब प्रियंका की इस सेल्फी पर उनके फैंस की नजर पड़ी तो उनका दिल आ अटका है. देसी गर्ल के फैन उनकी इस डीप नेक सेल्फी पर लिखते हैं. गोर्जियस, यू आर हॉट. एक फैन लिखता है बहुत ही सुंदर.
बता दें, यह पहली बार नहीं जब प्रियंका ने इतने गहरे गले के कपड़े पहने हो. प्रियंका ने कई अवॉर्ड फंक्शन में अपने ड्रेस से खूब सुर्खियां बंटोरी है.
प्रियंका के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में राजकुमार राव के साथ देखा गया था. इससे पहले वह वी केन बी हीरोज (2020), बेवॉच (2017) इऔर क्वांटिको (2015-18) में नजर आई थीं.
प्रियंका चोपड़ा बीते दिनों न्यूयॉर्क में अपने रेस्टोरेंट सोना को लेकर भी चर्चा में आई थीं. प्रियंका ने जब पहली बार अपने रेस्टोरेंट में कदम रखा था, तो उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर की थी. साथ ही रेस्टोरेंट में गोल-गप्पे और डोसा आदि का भी स्वाद चखा था.
ये भी पढे़ं : फ्रेंडशिप डे पर शाहरुख की स्कूल के दिनों तस्वीर वायरल, यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट