ETV Bharat / sitara

14,000 से अधिक लोगों ने 10 लाख डॉलर जुटाने में मदद की : प्रियंका चोपड़ा - प्रियंका चोपड़ा कोविड 19 मदद

प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिन पहले ग्लोबल स्तर पर लोगों से कोविड 19 की लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए गुहार लगाई थी. अभिनेत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से 4,000 से अधिक लोगों ने 10 लाख डॉलर जुटाने में मदद की है.उन्होंने बताया कि अब उनका लक्ष्य 30 लाख डॉलर जुटाने का है.

Priyanka Chopra says Over 14,000 good Samaritans helped us raise one million dollar
14,000 से अधिक लोगों ने 10 लाख डॉलर जुटाने में मदद की : प्रियंका चोपड़ा
author img

By

Published : May 13, 2021, 3:57 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने साझा किया कि भारत को कोविड 19 की दूसरी लहर के बीच मदद करने के लिए 14,000 से अधिक लोगोंने 10 लाख डॉलर जुटाने में मदद की है.

प्रियंका ने भारत के समय के अनुसार बुधवार देर रात इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक विश्व मानचित्र और उन देशों को दिखाया गया है जहां से भारत की मदद करने के लिए दान डाला गया है.

वीडियो शेयर कर प्रियंका ने लिखा कि हमारे इतिहास के कुछ सबसे काले दिनों में, मानवता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हम एक साथ बेहतर हैं. निक और मैं आपके समर्थन से बहुत खुश हैं, और हमने दुनिया के इतने सारे हिस्सों से भारत के लिए मदद एकत्र कर ली है.

देखें : अनुपम खेर लोगों को मुफ्त मुहैया करवा रहे हैं ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स

प्रियंका ने आगे कहा, 14000 से अधिक अच्छे नागरिकों ने अपना दिल खोल के इस कठिन समय में 10 लाख डॉलर जुटाने में हमारी मदद की. अनगिनत अन्य लोगों ने इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए इसे दुनिया में फैलाने में हमारी मदद की. एकत्र किया गया सारा पैसा देश में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वैक्सीन आदि की जरूरत पूरा करने में लगाया जा रहा है.

प्रियंका ने साझा किया कि अब हमें 30 लाख डॉलर का लक्ष्य पूरा करना है.

अभिनेत्री ने कहा, 'हम सभी मदद करना जारी रखेंगे, रुकना नहीं है. अब हमें 30 लाख डॉलर का लक्ष्य पार करना है और हम जानते हैं कि आपकी सहायता और समर्थन से हम इसे भी प्राप्त कर सकते हैं. आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद.'

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने साझा किया कि भारत को कोविड 19 की दूसरी लहर के बीच मदद करने के लिए 14,000 से अधिक लोगोंने 10 लाख डॉलर जुटाने में मदद की है.

प्रियंका ने भारत के समय के अनुसार बुधवार देर रात इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक विश्व मानचित्र और उन देशों को दिखाया गया है जहां से भारत की मदद करने के लिए दान डाला गया है.

वीडियो शेयर कर प्रियंका ने लिखा कि हमारे इतिहास के कुछ सबसे काले दिनों में, मानवता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हम एक साथ बेहतर हैं. निक और मैं आपके समर्थन से बहुत खुश हैं, और हमने दुनिया के इतने सारे हिस्सों से भारत के लिए मदद एकत्र कर ली है.

देखें : अनुपम खेर लोगों को मुफ्त मुहैया करवा रहे हैं ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स

प्रियंका ने आगे कहा, 14000 से अधिक अच्छे नागरिकों ने अपना दिल खोल के इस कठिन समय में 10 लाख डॉलर जुटाने में हमारी मदद की. अनगिनत अन्य लोगों ने इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए इसे दुनिया में फैलाने में हमारी मदद की. एकत्र किया गया सारा पैसा देश में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वैक्सीन आदि की जरूरत पूरा करने में लगाया जा रहा है.

प्रियंका ने साझा किया कि अब हमें 30 लाख डॉलर का लक्ष्य पूरा करना है.

अभिनेत्री ने कहा, 'हम सभी मदद करना जारी रखेंगे, रुकना नहीं है. अब हमें 30 लाख डॉलर का लक्ष्य पार करना है और हम जानते हैं कि आपकी सहायता और समर्थन से हम इसे भी प्राप्त कर सकते हैं. आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.