मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
तमाम बॉलीवुड सेलेब्स उनके साथ अपनी पुरानी यादों को शेयर कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
जिनमें माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर तक कई सेलेब्स शामिल हैं. जिसमें अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है.
प्रियंका ने भी ट्वीट कर सरोज खान के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है.
एक्ट्रेस ने लिखा, 'जब अग्निपथ में उन्होंने मुझे कोरियोग्राफ किया था तो मेरे कई टीनेज सपने सच हो गए थे. टास्क मास्टर, परफेक्शनिस्ट, इनोवेटर, ट्रेंडसेटर, जीनियस...सरोज जी कई लोगों के लिए बहुत कुछ थीं. मेरे लिए वह हमेशा एक संस्थान रहेंगी जो डांसिंग एरा को ढेर सारी भावनाओं और जुनून के साथ परिभाषित करती हैं. गुन गुन गुना रे...स्वर्ग भी आपके इशारों पर नाचे मास्टर जी... '.
-
Many of my teenage dreams came true when she choreographed me in Agneepath. Taskmaster, perfectionist, innovator, trendsetter, genius... Saroj ji was many things to many people.
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(1/2) pic.twitter.com/lGo3CHWp8l
">Many of my teenage dreams came true when she choreographed me in Agneepath. Taskmaster, perfectionist, innovator, trendsetter, genius... Saroj ji was many things to many people.
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 3, 2020
(1/2) pic.twitter.com/lGo3CHWp8lMany of my teenage dreams came true when she choreographed me in Agneepath. Taskmaster, perfectionist, innovator, trendsetter, genius... Saroj ji was many things to many people.
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 3, 2020
(1/2) pic.twitter.com/lGo3CHWp8l
अग्निपथ के गाने 'गुन गुन गुना रे' में प्रियंका का डांस वाकई काबिले तारीफ है.
पढ़ें : भारतीय सिनेमा का अनमोल रत्न थीं सरोज खान : अल्लू अर्जुन
मालूम हो, सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट के कारण 71 साल की उम्र में बीते दिन निधन हो गया.
बता दें, चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ करने का श्रेय जाता है. 22 नवंबर 1948 को जन्मीं सरोज खान बॉलीवुड में ऐसा नाम है, जिसे हर कोई जानता है और उनके काम की सराहना करता है.