ETV Bharat / sitara

'द स्काई इज पिंक' के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए टोरंटो रवाना हुईं प्रियंका चोपड़ा - the sky is pink in toranto international film festival

प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवु़ड कमबैक फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए अभिनेत्री टोंरटो के लिए रवाना हो चुकी हैं. प्रियंका ने ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी.

toranto
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:13 PM IST

मुंबईः प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए टोरंटो रवाना हो चुकी हैं. अभिनेत्री वहां टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी.


अभिनेत्री के साथ फिल्म में उनके को-एक्टर फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सरफ भी फेस्टिवल में मौजूद होंगे. फिल्म का प्रीमियर13 सितंबर को होगा.

इजन्ट इट रोमांटिक एक्टर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शनिवार को अपने टोरंटो रवाना होने की अनाउंसमेंट की और लिखा, "आज टोंरटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए अपने रास्ते पर. 13 तारीख को प्रीमियर में अपने को-एक्टर्स के जॉइन करने का वेट नहीं कर सकती. दुनिया के साथ शेयर करने और पहले मिलने वाले रिव्यूज के लिए एक्साइटेड हूं! #द स्काई इज पिंक."

पढ़ें- राजकुमार राव के साथ जमेगी प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी, इस फिल्म में करेंगे काम

प्रियंका के ट्वीट के साथ उनकी और उनके कास्ट की एक हैप्पी फोटो भी थी जिसमें फरहान, जायरा और रोहित नजर आ रहे हैं.सोनाली बोस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म से लगभग 3 साल बाद प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड कमबैक भी हुआ है. फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं प्रियंका, रॉनी स्क्रूवाला और सिद्दार्थ रॉय कपूर. फिल्म 11 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.प्रियंका आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' में रेबेल विलसन, लियम हेम्सवर्थ और एडम डिवाइन के साथ नजर आईँ थीं.दूसरी तरफ फरहान फिलहाल राकेश ऑमप्रकाश मेहरा की अपकमिंग फिल्म 'तूफान' के लिए शूट कर रहें हैं जिसमें फरहान एक बॉक्सर का रोल प्ले करेंगे.

मुंबईः प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए टोरंटो रवाना हो चुकी हैं. अभिनेत्री वहां टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी.


अभिनेत्री के साथ फिल्म में उनके को-एक्टर फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सरफ भी फेस्टिवल में मौजूद होंगे. फिल्म का प्रीमियर13 सितंबर को होगा.

इजन्ट इट रोमांटिक एक्टर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शनिवार को अपने टोरंटो रवाना होने की अनाउंसमेंट की और लिखा, "आज टोंरटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए अपने रास्ते पर. 13 तारीख को प्रीमियर में अपने को-एक्टर्स के जॉइन करने का वेट नहीं कर सकती. दुनिया के साथ शेयर करने और पहले मिलने वाले रिव्यूज के लिए एक्साइटेड हूं! #द स्काई इज पिंक."

पढ़ें- राजकुमार राव के साथ जमेगी प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी, इस फिल्म में करेंगे काम

प्रियंका के ट्वीट के साथ उनकी और उनके कास्ट की एक हैप्पी फोटो भी थी जिसमें फरहान, जायरा और रोहित नजर आ रहे हैं.सोनाली बोस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म से लगभग 3 साल बाद प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड कमबैक भी हुआ है. फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं प्रियंका, रॉनी स्क्रूवाला और सिद्दार्थ रॉय कपूर. फिल्म 11 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.प्रियंका आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' में रेबेल विलसन, लियम हेम्सवर्थ और एडम डिवाइन के साथ नजर आईँ थीं.दूसरी तरफ फरहान फिलहाल राकेश ऑमप्रकाश मेहरा की अपकमिंग फिल्म 'तूफान' के लिए शूट कर रहें हैं जिसमें फरहान एक बॉक्सर का रोल प्ले करेंगे.
Intro:Body:

'द स्काई इज पिंक' के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए टोरंटो रवाना हुईं प्रियंका चोपड़ा

मुंबईः प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए टोरंटो रवाना हो चुकी हैं. अभिनेत्री वहां टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी.

अभिनेत्री के साथ फिल्म में उनके को-एक्टर फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सरफ भी फेस्टिवल में मौजूद होंगे. फिल्म का प्रीमियर13 सितंबर को होगा.

इजन्ट इट रोमांटिक एक्टर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शनिवार को अपने टोरंटो रवाना होने की अनाउंसमेंट की और लिखा, "आज टोंरटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए अपने रास्ते पर. 13 तारीख को प्रीमियर में अपने को-एक्टर्स के जॉइन करने का वेट नहीं कर सकती. दुनिया के साथ शेयर करने और पहले मिलने वाले रिव्यूज के लिए एक्साइटेड हूं! #द स्काई इज पिंक."

प्रियंका के ट्वीट के साथ उनकी और उनके कास्ट की एक हैप्पी फोटो भी थी जिसमें फरहान, जायरा और रोहित नजर आ रहे हैं.

सोनाली बोस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म से लगभग 3 साल बाद प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड कमबैक भी हुआ है. फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं प्रियंका, रॉनी स्क्रूवाला और सिद्दार्थ रॉय कपूर. फिल्म 11 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.

प्रियंका आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' में रेबेल विलसन, लियम हेम्सवर्थ और एडम डिवाइन के साथ नजर आईँ थीं.

दूसरी तरफ फरहान फिलहाल राकेश ऑमप्रकाश मेहरा की अपकमिंग फिल्म 'तूफान' के लिए शूट कर रहें हैं जिसमें फरहान एक बॉक्सर का रोल प्ले करेंगे.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.