मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हाल ही में यूएस से भारत लौटी हैं, जहां वह दिल्ली में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसमें वह अपनी मां और बाकी परिवार के साथ एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें: देवर के जन्मदिन पर प्रियंका ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात
प्रियंका द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों की सभी काफी तारीफें कर रहे हैं. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपने स्पेशल पलों को शेयर करना पसंद करती हैं, वो हमेशा अपने परिवार और पति के साथ अपनी फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर करती रहती हैं, जो उनके तमाम फैंस को काफी पसंद आती हैं.
आपको बता दें कि, अगले महीने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की सालगिरह है. दोनों पिछले साल राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे थे, इस कपल ने 2 और 3 दिसंबर को हिंदू और क्रिश्चयन रिती-रिवाज से शादी की थी. दोनों कपल भी अपनी पहली सालगिरह को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक बातचीत में निक ने खुलासा किया कि वो प्रियंका के लिए कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं. जो कि प्रियंका के लिए सरप्राइज है.
बात करें वर्कफ्रंट की तो, प्रियंका की आखिरी बार 'द स्काई इज पिंक' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिसे शोनाली बोस द्वारा अभिनीत किया गया था. इसमें उनके सह कलाकार फरहान अख्तर, रोहित सराफ और ज़ायरा वसीम भी मुख्य भूमिका में नजर आए.