ETV Bharat / sitara

निकयांका करेंगे अमेजन के साथ मिलकर संगीत प्रोजेक्ट प्रोड्यूस

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 12:28 PM IST

फिल्मी दुनिया का सबसे फेमस पावर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द ही एक नया संगीत डांस शो प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. कपल इस शो को अमेजन के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेगा.

priyanka and nick working on untitled sangeet project with amazon
priyanka and nick working on untitled sangeet project with amazon

वॉशिंगटनः शोबिज के पावर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अमेजन के साथ मिलकर एक डांस कॉम्पिटीशन शो प्रोड्यूस करने के लिए पूरी तरह तैयार है, शो का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन शो की थीम इंडिया में शादी से पहले होने वाली संगीत की रस्म से प्रेरित है.

शादी से एक रात पहले संगीत की रस्म अदा की जाती है जिसमें परिवार और दोस्त साथ मिलकर डांस और म्यूजिक के साथ खूब मस्ती करते हैं.

बॉलीवुड की देसी गर्ल और डिजनी स्टार ने पिछले साल दिसंबर में ही शादी के बंधन में बंधे थे और पिछले हफ्ते ही उनकी शादी के एक साल पूरे हो गए हैं. दोनों की शादी में दोनों तरफ के परिवार वाले और दोस्त शामिल हुए थे और इनका संगीत नाइट बहुत ही खास था जिसकी वीडियोज इंटरनेट पर भी बहुत वायरल हुई थी.

बेवॉच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने अनस्क्रिप्टेड प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया और बताया कि शो के लिए कास्टिंग अभी चल रही है.

पढ़ें- चुलबुल पांडे से सीनियर हैं शिवानी शिवाजी रॉय : रानी मुखर्जी

निकयांना ने इस प्रोजेक्ट पर क्यों काम किया है इस बारे में बताते हुए प्रियंका लिखती हैं, 'हमारी शादी पर, हम दोनों के परिवार साथ आए और संगीत पर्फोर्म किया. एक पर्फोर्मेंस(डांस ऑफ स्टाइल कॉम्पिटीशन) ने हमारी लव स्टोरी को सेलिब्रेट किया, हमारी जिंदगी के सबसे खास समय के यादगार लम्हों में से एक.'

सिंगिंग सेनसेशन निक जोनास को पोस्ट में टैग करते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'निक और मैं नए और फिलहाल अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट(हम इस पर अभी काम कर रहें हैं) को अनाउंस करते हुए बहुत एक्साइटेड हैं जो शादी से पहले वाली रात में परिवार और दोस्तों के मेल-जोल को म्यूजिक और डांस के जरिए सेलिब्रेट करता है. यह हमारा ..संगीत प्रोजेक्ट है. हैप्पी एनिवर्सरी के एक साल बेबी. यह हमारा साथ में पहला काम है.'

हॉलीवुड की रिपोर्ट्स के अनुसार, शो को 2020 में फिल्माया जाएगा जिसमें भाग लेने वाले कंटेस्टेंड अपनी सेरेमनी को क्रिएटिव तरीके से पेश करेंगे.इनपुट्स- एएनआई

वॉशिंगटनः शोबिज के पावर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अमेजन के साथ मिलकर एक डांस कॉम्पिटीशन शो प्रोड्यूस करने के लिए पूरी तरह तैयार है, शो का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन शो की थीम इंडिया में शादी से पहले होने वाली संगीत की रस्म से प्रेरित है.

शादी से एक रात पहले संगीत की रस्म अदा की जाती है जिसमें परिवार और दोस्त साथ मिलकर डांस और म्यूजिक के साथ खूब मस्ती करते हैं.

बॉलीवुड की देसी गर्ल और डिजनी स्टार ने पिछले साल दिसंबर में ही शादी के बंधन में बंधे थे और पिछले हफ्ते ही उनकी शादी के एक साल पूरे हो गए हैं. दोनों की शादी में दोनों तरफ के परिवार वाले और दोस्त शामिल हुए थे और इनका संगीत नाइट बहुत ही खास था जिसकी वीडियोज इंटरनेट पर भी बहुत वायरल हुई थी.

बेवॉच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने अनस्क्रिप्टेड प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया और बताया कि शो के लिए कास्टिंग अभी चल रही है.

पढ़ें- चुलबुल पांडे से सीनियर हैं शिवानी शिवाजी रॉय : रानी मुखर्जी

निकयांना ने इस प्रोजेक्ट पर क्यों काम किया है इस बारे में बताते हुए प्रियंका लिखती हैं, 'हमारी शादी पर, हम दोनों के परिवार साथ आए और संगीत पर्फोर्म किया. एक पर्फोर्मेंस(डांस ऑफ स्टाइल कॉम्पिटीशन) ने हमारी लव स्टोरी को सेलिब्रेट किया, हमारी जिंदगी के सबसे खास समय के यादगार लम्हों में से एक.'

सिंगिंग सेनसेशन निक जोनास को पोस्ट में टैग करते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'निक और मैं नए और फिलहाल अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट(हम इस पर अभी काम कर रहें हैं) को अनाउंस करते हुए बहुत एक्साइटेड हैं जो शादी से पहले वाली रात में परिवार और दोस्तों के मेल-जोल को म्यूजिक और डांस के जरिए सेलिब्रेट करता है. यह हमारा ..संगीत प्रोजेक्ट है. हैप्पी एनिवर्सरी के एक साल बेबी. यह हमारा साथ में पहला काम है.'

हॉलीवुड की रिपोर्ट्स के अनुसार, शो को 2020 में फिल्माया जाएगा जिसमें भाग लेने वाले कंटेस्टेंड अपनी सेरेमनी को क्रिएटिव तरीके से पेश करेंगे.इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:



निकयांका करेंगे अमेजन के साथ मिलकर संगीत प्रोजेक्ट प्रोड्यूस

वॉशिंगटनः शोबिज के पावर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अमेजन के साथ मिलकर एक डांस कॉम्पिटीशन शो प्रोड्यूस करने के लिए पूरी तरह तैयार है, शो का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन शो की थीम इंडिया में शादी से पहले होने वाली संगीत की रस्म से प्रेरित है.

शादी से एक रात पहले संगीत की रस्म अदा की जाती है जिसमें परिवार और दोस्त साथ मिलकर डांस और म्यूजिक के साथ खूब मस्ती करते हैं.

बॉलीवुड की देसी गर्ल और डिजनी स्टार ने पिछले साल दिसंबर में ही शादी के बंधन में बंधे थे और पिछले हफ्ते ही उनकी शादी के एक साल पूरे हो गए हैं. दोनों की शादी में दोनों तरफ के परिवार वाले और दोस्त शामिल हुए थे और इनका संगीत नाइट बहुत ही खास था जिसकी वीडियोज इंटरनेट पर भी बहुत वायरल हुई थी.

बेवॉच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने अनस्क्रिप्टेड प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया और बताया कि शो के लिए कास्टिंग अभी चल रही है.

निकयांना ने इस प्रोजेक्ट पर क्यों काम किया है इस बारे में बताते हुए प्रियंका लिखती हैं, 'हमारी शादी पर, हम दोनों के परिवार साथ आए और संगीत पर्फोर्म किया. एक पर्फोर्मेंस(डांस ऑफ स्टाइल कॉम्पिटीशन) ने हमारी लव स्टोरी को सेलिब्रेट किया, हमारी जिंदगी के सबसे खास समय के यादगार लम्हों में से एक.'

सिंगिंग सेनसेशन निक जोनास को पोस्ट में टैग करते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'निक और मैं नए और फिलहाल अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट(हम इस पर अभी काम कर रहें हैं) को अनाउंस करते हुए बहुत एक्साइटेड हैं जो शादी से पहले वाली रात में परिवार और दोस्तों के मेल-जोल को म्यूजिक और डांस के जरिए सेलिब्रेट करता है. यह हमारा ..संगीत प्रोजेक्ट है. हैप्पी एनिवर्सरी के एक साल बेबी. यह हमारा साथ में पहला काम है.'

हॉलीवुड की रिपोर्ट्स के अनुसार, शो को 2020 में फिल्माया जाएगा जिसमें भाग लेने वाले कंटेस्टेंड अपनी सेरेमनी को क्रिएटिव तरीके से पेश करेंगे.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.