वॉशिंगटनः शोबिज के पावर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अमेजन के साथ मिलकर एक डांस कॉम्पिटीशन शो प्रोड्यूस करने के लिए पूरी तरह तैयार है, शो का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन शो की थीम इंडिया में शादी से पहले होने वाली संगीत की रस्म से प्रेरित है.
शादी से एक रात पहले संगीत की रस्म अदा की जाती है जिसमें परिवार और दोस्त साथ मिलकर डांस और म्यूजिक के साथ खूब मस्ती करते हैं.
बॉलीवुड की देसी गर्ल और डिजनी स्टार ने पिछले साल दिसंबर में ही शादी के बंधन में बंधे थे और पिछले हफ्ते ही उनकी शादी के एक साल पूरे हो गए हैं. दोनों की शादी में दोनों तरफ के परिवार वाले और दोस्त शामिल हुए थे और इनका संगीत नाइट बहुत ही खास था जिसकी वीडियोज इंटरनेट पर भी बहुत वायरल हुई थी.
बेवॉच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने अनस्क्रिप्टेड प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया और बताया कि शो के लिए कास्टिंग अभी चल रही है.
पढ़ें- चुलबुल पांडे से सीनियर हैं शिवानी शिवाजी रॉय : रानी मुखर्जी
निकयांना ने इस प्रोजेक्ट पर क्यों काम किया है इस बारे में बताते हुए प्रियंका लिखती हैं, 'हमारी शादी पर, हम दोनों के परिवार साथ आए और संगीत पर्फोर्म किया. एक पर्फोर्मेंस(डांस ऑफ स्टाइल कॉम्पिटीशन) ने हमारी लव स्टोरी को सेलिब्रेट किया, हमारी जिंदगी के सबसे खास समय के यादगार लम्हों में से एक.'
सिंगिंग सेनसेशन निक जोनास को पोस्ट में टैग करते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'निक और मैं नए और फिलहाल अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट(हम इस पर अभी काम कर रहें हैं) को अनाउंस करते हुए बहुत एक्साइटेड हैं जो शादी से पहले वाली रात में परिवार और दोस्तों के मेल-जोल को म्यूजिक और डांस के जरिए सेलिब्रेट करता है. यह हमारा ..संगीत प्रोजेक्ट है. हैप्पी एनिवर्सरी के एक साल बेबी. यह हमारा साथ में पहला काम है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">