मुंबईः अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा की 2001 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' को सोमवार के दिन 19 साल पूरे हो गए हैं, इस मौके पर अभिनेत्री ने कुछ पुरानी यादों को साझा किया. अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म में प्रीति के साथ सलमान और रानी मुखर्जी भी अहम रोल में थे.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'चोरी चोरी चुपके चुपके' की क्लिप साझा की, जिसमें वह सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं.
अभिनेत्री ने क्लिप को साझा करते हुए कैप्शन दिया, 'चोरी चोरी चुपके चुपके में बहुत मजा आया.. मुझे #अब्बास मस्तान @beingsalmankhan #रानी मुखर्जी, #अमरीश पुरी और बाकी की कास्ट और क्रू के साथ काम करके अच्छा लगा. मेरा सबसे क्रेजी रोल.. कितनी रिसर्च की, बहुत नर्वस थी. बहुत मजेदार अनुभव था. शुक्रिया #अब्बास मस्तान, सलमान, रानी और सभी जिन्होंने दिल से काम किया और अच्छी फन फिल्म बनाई. #एनिवर्सरी #टिंग #चोरी चोरी चुपके चुपके.'
फिल्म आज से ठीक 19 साल पहले 9 मार्च, 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अपने समय की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'चोरी चोरी चुपके चुपके' को उस समय भी सरोगेसी के लिए कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उससे पहले शायद ही किसी बॉलीवुड फिल्म निर्माता ने सरोगेसी के मुद्दे को फिल्म में दिखाया था.
पढ़ें- 'हंगामा 2' का नया पोस्टर आउट, फनी अंदाज में दिखे सितारे
प्रीति की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'मेरी फेवरेट फिल्म और इसे देखकर हर बार रोना आ जाता है.'
एक और फैन ने लिखा, 'यह प्यारी फिल्म थी. मेरे बचपन की खास.'
फिल्म में प्रीति एक सेक्स वर्कर मधु का किरदार निभाती है जो कि राज मल्होत्रा (सलमान खान) के बच्चे को सरोगेसी के जरिए जन्म देती है. अभिनेत्री को इस किरदार को निभाने के लिए भी आलोचनाओं और कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था.
इस फिल्म के अलावा सलमान, प्रीति और रानी मुखर्जी की तिकड़ी साल 2000 में रिलीज हुई 'हर दिल जो प्यार करेगा' में भी नजर आई थी.
(इनपुट्स- आईएएनएस)