मुंबई: तेलुगु सुपरस्टार प्रभास और उनकी फिल्म 'साहो' की सह-कलाकार श्रद्धा कपूर ने हाल ही में डांस रियलिटी टीवी शो नच बलिए के सेट की शोभा बढ़ाई है, जहां अभिनेता ने खुलासा किया है कि वह अपने सबसे पसंदीदा अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ मंच साझा करना चाहते हैं.
प्रभास और श्रद्धा अपनी आगामी फिल्म 'साहो' का प्रमोशन करने के लिए सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो में पहुंचे थे. यह प्रभास के लिए एक सपना सच होने जैसा था जब उन्होंने उस व्यक्ति के साथ डांस किया जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे. एक ब्राइट येलो साड़ी में रवीना के साथ 'टिप टिप बरसा पानी' की धुनों पर प्रभास रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आए. पीली साड़ी में रवीना काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं प्रभास भी अपने डैशिंग लुक में जबरदस्त लग रहे हैं.
जब प्रभास के जीवन का यह एक सपना सच हो रहा था तब उनकी सह-कलाकार श्रद्धा ने पोडियम से उन्हें चीयरअप किया. रवीना टंडन के साथ डांस करने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए प्रभास ने कबूल किया, 'वास्तव में मैं भाग्यशाली हूं.' इन्टरनेट पर दोनों का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इसके अलावा, सुजीत के निर्देशन में बनी प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो' 30 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है.