ETV Bharat / sitara

पीएम मोदी ने इसरो को सपोर्ट करने के लिए बी-टाउन का किया शुक्रिया अदा - ISRO chandrayan2 failed

पीएम मोदी ने इसरो के मिशन चंद्रायन-2 के फेलियर के बाद स्पेस एजेंसी को सपोर्ट करने वाले बी-टाउन सेलेब्स का शुक्रिया अदा किया.

btown
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 4:19 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:40 PM IST

मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बॉलीवुड सेलेब्स को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन(इसरो) की कोशिशों के साथ खड़े रहने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए थैंक्स कहा. बी-टाउन सेलेब्स ने स्पेस एजेंसी द्वारा मून मिशन चंद्रायन 2 की असफलता के बाद इसरो का समर्थन किया था.


फिल्ममेकर मधुर भंडारकर के सपोर्टिंग ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम ने ट्वीट किया. मधुर भंडारकर मिशन फेल होने के बाद इमोशनल हुए इसरो के चेयरमैन के सिवान को पीएम द्वारा गले लगाकर संताव्ना देने वाले जेस्चर की सराहना की थी.

इसके जवाब में पीएम लिखते हैं, "क्या हम हमेशा नहीं कहते कि इंडिया परिवार है? सहारा और प्यारे शब्द ही तो परिवार का मतलब है. बिलकुल, हमें @isro और उसके वैज्ञानिकों पर पूरा गर्व है."

पढ़ें- Tweet Today: बी-टाउन ने किया इसरो को सपोर्ट, बेहतरीन कोशिश के लिए थपथपाई पीठ

सोनम कपूर ने भी पीएम द्वारा के सिवान को गले लगाने वाली तस्वीर शेयर करते हुए उसे प्रशंसा योग्य मोमेंट बताया था. "जिसके जवाब में पीएम ने लिखा, मेहनत और लगन ने @isro को स्पेस टेक्नोलॉजी में एक स्तंभ बनाया है और नई ऊचांइयों को छूने में भी यही लगन लगातार रहेगी."
  • Hardwork and dedication has made @isro a pioneer in space technology and the same passion will continue to ensure they scale newer heights. https://t.co/N5FqOpZv5X

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पीएम मोदी ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इसरो के सराहना वाले ट्वीट का भी जवाब दिया, अभिनेत्री के ट्वीट के रिप्लाई में पीएम लिखते हैं, "बिलकुल, हमें अपने वैज्ञानिकों पर पूरा गर्व है. @isro ने हजारों यंग बच्चों को साइंस लेने के लिए प्रेरित किया है और यह अपने आप में एक जीत है. @anushkasharma."
चांद के साउथ पॉल इलाके में सॉफ्ट लैंडिंग से ऐन पहले इसरो ने चंद्रयान 2 के विक्रम लैंडर से कम्यूनिकेशन खो दिया था.शनिवार की देर रात इसरो के चेयरमैन के सिवान ने अनाउंस किया कि हमने चांद के सर्फेस से 2.1 किलोमीटर पहले विक्रम लैंडर से संपर्क खो दिया.सिवान ने कहा, "2.1 किमी तक विक्रम लैंडर का उतरना नॉर्मल और प्लान के मुताबिक था. आगे, विक्रम लैंडर के साथ संपर्क टूट गया. डाटा को एनलाइज किया जा रहा है."विक्रम लैंडर चंद्रायन 2 के ऑर्बिट से 2 सितंबर को अच्छे से अलग हो गया था. 23 दिन तक धरती के ऑर्बिट के ईर्द-गिर्द घूमने के बाद क्राफ्ट ने चांद के लिए 14 अगस्त को अपनी यात्रा शुरू की.मिशन की शुरूआत श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से 22 जुलाई को हुई थी.

मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बॉलीवुड सेलेब्स को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन(इसरो) की कोशिशों के साथ खड़े रहने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए थैंक्स कहा. बी-टाउन सेलेब्स ने स्पेस एजेंसी द्वारा मून मिशन चंद्रायन 2 की असफलता के बाद इसरो का समर्थन किया था.


फिल्ममेकर मधुर भंडारकर के सपोर्टिंग ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम ने ट्वीट किया. मधुर भंडारकर मिशन फेल होने के बाद इमोशनल हुए इसरो के चेयरमैन के सिवान को पीएम द्वारा गले लगाकर संताव्ना देने वाले जेस्चर की सराहना की थी.

इसके जवाब में पीएम लिखते हैं, "क्या हम हमेशा नहीं कहते कि इंडिया परिवार है? सहारा और प्यारे शब्द ही तो परिवार का मतलब है. बिलकुल, हमें @isro और उसके वैज्ञानिकों पर पूरा गर्व है."

पढ़ें- Tweet Today: बी-टाउन ने किया इसरो को सपोर्ट, बेहतरीन कोशिश के लिए थपथपाई पीठ

सोनम कपूर ने भी पीएम द्वारा के सिवान को गले लगाने वाली तस्वीर शेयर करते हुए उसे प्रशंसा योग्य मोमेंट बताया था. "जिसके जवाब में पीएम ने लिखा, मेहनत और लगन ने @isro को स्पेस टेक्नोलॉजी में एक स्तंभ बनाया है और नई ऊचांइयों को छूने में भी यही लगन लगातार रहेगी."
  • Hardwork and dedication has made @isro a pioneer in space technology and the same passion will continue to ensure they scale newer heights. https://t.co/N5FqOpZv5X

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पीएम मोदी ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इसरो के सराहना वाले ट्वीट का भी जवाब दिया, अभिनेत्री के ट्वीट के रिप्लाई में पीएम लिखते हैं, "बिलकुल, हमें अपने वैज्ञानिकों पर पूरा गर्व है. @isro ने हजारों यंग बच्चों को साइंस लेने के लिए प्रेरित किया है और यह अपने आप में एक जीत है. @anushkasharma."
चांद के साउथ पॉल इलाके में सॉफ्ट लैंडिंग से ऐन पहले इसरो ने चंद्रयान 2 के विक्रम लैंडर से कम्यूनिकेशन खो दिया था.शनिवार की देर रात इसरो के चेयरमैन के सिवान ने अनाउंस किया कि हमने चांद के सर्फेस से 2.1 किलोमीटर पहले विक्रम लैंडर से संपर्क खो दिया.सिवान ने कहा, "2.1 किमी तक विक्रम लैंडर का उतरना नॉर्मल और प्लान के मुताबिक था. आगे, विक्रम लैंडर के साथ संपर्क टूट गया. डाटा को एनलाइज किया जा रहा है."विक्रम लैंडर चंद्रायन 2 के ऑर्बिट से 2 सितंबर को अच्छे से अलग हो गया था. 23 दिन तक धरती के ऑर्बिट के ईर्द-गिर्द घूमने के बाद क्राफ्ट ने चांद के लिए 14 अगस्त को अपनी यात्रा शुरू की.मिशन की शुरूआत श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से 22 जुलाई को हुई थी.
Intro:Body:

पीएम मोदी ने इसरो को सपोर्ट करने के लिए बी-टाउन का किया शुक्रिया अदा

मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बॉलीवुड सेलेब्स को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन(इसरो) की कोशिशों के साथ खड़े रहने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए थैंक्स कहा. बी-टाउन सेलेब्स ने स्पेस एजेंसी द्वारा मून मिशन चंद्रायन 2 की असफलता के बाद इसरो का समर्थन किया था.

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर के सपोर्टिंग ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम ने ट्वीट किया. मधुर भंडारकर मिशन फेल होने के बाद इमोशनल हुए इसरो के चेयरमैन के सिवान को पीएम द्वारा गले लगाकर संताव्ना देने वाले जेस्चर की सराहना की थी.

इसके जवाब में पीएम लिखते हैं, "क्या हम हमेशा नहीं कहते कि इंडिया परिवार है? सहारा और प्यारे शब्द ही तो परिवार का मतलब है. बिलकुल, हमें @isro और उसके वैज्ञानिकों पर पूरा गर्व है."

सोनम कपूर ने भी पीएम द्वारा के सिवान को गले लगाने वाली तस्वीर शेयर करते हुए उसे प्रशंसा योग्य मोमेंट बताया था. "जिसके जवाब में पीएम ने लिखा, मेहनत और लगन ने @isro को स्पेस टेक्नोलॉजी में एक स्तंभ बनाया है और नई ऊचांइयों को छूने में भी यही लगन लगातार रहेगी."

पीएम मोदी ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इसरो के सराहना वाले ट्वीट का भी जवाब दिया, अभिनेत्री के ट्वीट के रिप्लाई में पीएम लिखते हैं, "बिलकुल, हमें अपने वैज्ञानिकों पर पूरा गर्व है. @isro ने हजारों यंग बच्चों को साइंस लेने के लिए प्रेरित किया है और यह अपने आप में एक जीत है. @anushkasharma."

चांद के साउथ पॉल इलाके में सॉफ्ट लैंडिंग से ऐन पहले इसरो ने चंद्रयान 2 के विक्रम लैंडर से कम्यूनिकेशन खो दिया था.

शनिवार की देर रात इसरो के चेयरमैन के सिवान ने अनाउंस किया कि हमने चांद के सर्फेस से 2.1 किलोमीटर पहले विक्रम लैंडर से संपर्क खो दिया.

सिवान ने कहा, "2.1 किमी तक विक्रम लैंडर का उतरना नॉर्मल और प्लान के मुताबिक था. आगे, विक्रम लैंडर के साथ संपर्क टूट गया. डाटा को एनलाइज किया जा रहा है."

विक्रम लैंडर चंद्रायन 2 के ऑर्बिट से 2 सितंबर को अच्छे से अलग हो गया था. 23 दिन तक धरती के ऑर्बिट के ईर्द-गिर्द घूमने के बाद क्राफ्ट ने चांद के लिए 14 अगस्त को अपनी यात्रा शुरू की.

मिशन की शुरूआत श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से 22 जुलाई को हुई थी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.