ETV Bharat / sitara

'पेंगुइन' टीजर : कीर्ति सुरेश बताती हैं एक बेबस मां की कहानी - कीर्ति सुरेश पेंगुइन

कीर्ति सुरेश स्टारर 'पेंगुइन' के टीजर ने 19 जून को अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने वाली फिल्म के लिए दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है. मिस्ट्री थ्रिलर को डेब्यू निर्देशक कार्थिक (Karthic) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को स्टोन बेंच फिल्म्स और कार्तिक सुब्बाराज निर्मित कर रहे हैं.

Penguin teaser, Keerthy Suresh, ETVbharat
'पेंगुइन' टीजर : कीर्ति सुरेश बताती हैं एक बेबस मां की कहानी
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:20 PM IST

मुंबई: अमेज़न प्राइम वीडियो पर 19 जून को अपने विशेष वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तय साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'पेंगुइन' एक मां द्वारा अपने बच्चे को बचाने की कोशिश में शारीरिक और भावनात्मक सफर पर आधारित है.

कार्तिक सुब्बाराज, स्टोन बेंच फिल्म्स और पैशन स्टूडियोज प्रोडक्शन की इस फिल्म के पोस्टर ने पहले ही दर्शकों में जिज्ञासा उत्पन्न कर दी है.

अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'एक मां का बुरा सपना सच हो गया. ट्रेलर 11 जून को रिलीज होगा. #पेंगुइनऑनप्राइम 19 जून को तमिल, तेलुगू में मलयालम में डब के साथ रिलीज होगी.'

फिल्म से रिलीज हुए थ्रिलिंग टीजर में लीड स्टार कीर्ति सुरेश दर्शकों को एक असहाय मां की कहानी बता रही हैं, जो अपने बच्चे को बचाने के लिए हर सीमा पार कर जाती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- गानों के बाद अब सलमान ला रहे हैं शॉर्ट फिल्म?

नेशनल अवॉर्ड विजेता कीर्ति की बात करें तो वह इस साल किसी भी तमिल फिल्म का हिस्सा नहीं रही हैं, उन्हें आखिरी बार विजय की 'सरकार' में देखा गया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: अमेज़न प्राइम वीडियो पर 19 जून को अपने विशेष वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तय साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'पेंगुइन' एक मां द्वारा अपने बच्चे को बचाने की कोशिश में शारीरिक और भावनात्मक सफर पर आधारित है.

कार्तिक सुब्बाराज, स्टोन बेंच फिल्म्स और पैशन स्टूडियोज प्रोडक्शन की इस फिल्म के पोस्टर ने पहले ही दर्शकों में जिज्ञासा उत्पन्न कर दी है.

अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'एक मां का बुरा सपना सच हो गया. ट्रेलर 11 जून को रिलीज होगा. #पेंगुइनऑनप्राइम 19 जून को तमिल, तेलुगू में मलयालम में डब के साथ रिलीज होगी.'

फिल्म से रिलीज हुए थ्रिलिंग टीजर में लीड स्टार कीर्ति सुरेश दर्शकों को एक असहाय मां की कहानी बता रही हैं, जो अपने बच्चे को बचाने के लिए हर सीमा पार कर जाती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- गानों के बाद अब सलमान ला रहे हैं शॉर्ट फिल्म?

नेशनल अवॉर्ड विजेता कीर्ति की बात करें तो वह इस साल किसी भी तमिल फिल्म का हिस्सा नहीं रही हैं, उन्हें आखिरी बार विजय की 'सरकार' में देखा गया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.