मुंबईः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके सिंगर पति निक जोनस हमेशा अपने अंदाज से बाकी कपल्स के लिए स्तर बहुत ऊंचा कर देते हैं जो कि उनकी केमिस्ट्री की झलक पेश करता है. जब प्रियंका ने फूहड़ मगर प्यारा बेडरूम सीक्रेट शेयर किया तो पता चला कि अमेरिकी गायक दिल से बहुत रोमांटिक हैं.
पीसी ने एक हालिया इंटरव्यू में पति निक जोनस के बारे में बेडरूम सीक्रेट शेयर किया. उन्होंने बताया, 'यह दरअसल बहुत खीजा देने वाला है, लेकिन जब मैं जागती हूं तो वह मेरे चेहरे को लगातार देखने की जिद करता है. मैं ऐसी हो जाती हूं कि 'रुको, एक मिनट. मुझे थोड़ा मसकारा तो लगाने दो, थोड़ा मॉइस्चराइजर लगाने दो. मेरी आंखें भी अभी तक ठीक से नहीं खुली हैं', लेकिन वह बहुत.. अच्छा और सुपर स्वीट है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में देसी गर्ल कहती हैं, 'आप यही चाहते हो कि आपका पति ये करे. लेकिन यह थोड़ा सा अजीब भी है. उसका होता है कि, 'मुझे तुम्हें घूरने दो, तुम अभी तक उठी भी नहीं हो.' मतलब सच में, मैं मजाक भी नहीं कर रही हूं. ये बहुत शानदार है.'
निक और प्रियंका ने दिसंबर 2018 में इंडिया में शादी की थी. उसके बाद उन्होंने परिवार और दोस्तों के लिए कई रिसेप्शन पार्टी रखी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- एली ने स्टाइलिश अंदाज में की कैटवॉक, वीडियो वायरल
वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रियंका अब नेटफ्लिक्स की अगली फिल्म 'द वाइट टाइगर' में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी, जिसे अरविन्द अडिग की बुकर प्राइज विजेता नोवल पर फिल्माया गया है. उपन्यास को 2008 में बुकर प्राइज मिला था. फिल्म को नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर मुकुल डेओरा (Mukul Deora) निर्मित कर रहे हैं.