मुंबईः परिणीति चोपड़ा जिन्हें अपनी अपकमिंग साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग के दौरान हाल ही में चोट लगी है उन्होंने अपने फिजियोथैरेपी सेशन को अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है.
एक्टर जिन्हें शूटिंग के दौरान चोट लगी है उन्होंने जल्द ठीक होने की इच्छा जताई है ताकि वह फिर से बैडमिंटन खेलना शुरू कर सकें.
अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो अपलोड किया जिसमें वह फिजियोथैरेपिस्ट अपूर्वा की देखरेख में कुछ एक्सरसाइजेस कर रहीं हैं.
अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, रिकवरी का पहला दिन. 'मेरा पूरा दिन काफी मुश्किलों भरा है. मेरी देखभाल करने के लिए मेरी फिजियोथैरेपिस्ट अपूर्वा का शुक्रिया.'
-
Recovery Day 1. My whole body is stiff and tight 😩 Thanks my physiotherapist Apoorva for taking care of me 💕 pic.twitter.com/Ffealja0yH
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) November 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Recovery Day 1. My whole body is stiff and tight 😩 Thanks my physiotherapist Apoorva for taking care of me 💕 pic.twitter.com/Ffealja0yH
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) November 16, 2019Recovery Day 1. My whole body is stiff and tight 😩 Thanks my physiotherapist Apoorva for taking care of me 💕 pic.twitter.com/Ffealja0yH
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) November 16, 2019
पढ़ें- साइना नेहवाल बायोपिक की ट्रेनिंग के दौरान परिणीति को लगी चोट
अभिनेत्री ने अपनी चोट की खबर भी शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जिसमें उनके गले में नीला बैंडेज बंधा हुआ था.
परिणीति चोपड़ा अपकमिंग बायोपिक के लिए काफी मेहनत कर रहीं हैं उन्होंने बाकायदा साइना नेहवाल के साथ उनके घर पर उन्हीं की तरह दिन भी बिताया ताकि वह अपना कैरेक्टर स्क्रीन पर बखूबी निभा सकें.
इसके अलावा उन्होंने अपनी एक और अपकमिंग फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की शूटिंग हाल ही में लंडन में खत्म की है.