मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह 'हैरी पॉटर' अवतार में जादुई छड़ी घुमा रही हैं.
परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपना एक बूमरैंग वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक चोगा पहने और हाथों में जादू की छड़ी थामे नजर आ रही हैं.
इस वीडियो के कैप्शन के अंत में उन्होंने लिखा है, 'एक अच्छे मगलू की तरह.'
वहीं वीडियो के पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'जो भी मुझे जानता होगा, उसे पता होगा कि मैं हैरी पॉटर की बहुत बड़ी फैन हूं. इसलिए मैं यूनिवर्सल गई, वहां एक चोगा पहना और एक जादूई छड़ी खरीदी. एक अच्छे मगलू की तरह.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
परिणीति ने हॉलीवुड में यूनिवर्सल स्टूडियोज का दौरा किया है, जहां उन्होंने वह वीडियो बनाई. वर्तमान में फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर उनके इस वीडियो को 683 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया गया है.
पढ़ें- परी ने मास्क पहन कर दिया कोरोना वायरस से बचाव का संदेश, हो गईं ट्रोल
अभिनेत्री के बहुत सारे फैंस ने हंसने वाले, ब्लैक और रेड हार्ट, लव के साथ शर्माने वाले जैसे ढेरों इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए.
अभिनेत्री के फिल्म फ्रंट की बात करें तो, अब वह भारतीय बैंडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' में टाइटल रोल निभाती हुई नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ने कई सारे वीडियोज और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थी.
इसके अलावा वह 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिंदी रीमेक और 'संदीप और पिंकी फरार' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी.
(इनपुट्स- आईएएनएस)