ETV Bharat / sitara

परेश रावल और शिल्पा शेट्टी की 'हंगामा 2' को मिली रिलीज डेट - शिल्पा शेट्टी परेश रावल स्टारर हंगामा 2

'हंगामा 2' 2003 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' के सीक्वल की रिलीज डेट तय हो गई है. अपकमिंग फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी और प्रणीता सुभाष लीड रोल में हैं. फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी.

Paresh Rawal Shilpa Shetty's Hungama 2 gets release date
Paresh Rawal Shilpa Shetty's Hungama 2 gets release date
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 5:29 PM IST

मुंबईः अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हंगामा 2' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है.

2003 की कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' का सीक्वल 14 अगस्त, 2020 में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

फिल्म के दूसरे पार्ट में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मलाल स्टार मीजान जाफरी और साउथ इंडियन एक्टर प्रणीता सुभाष अहम रोल्स में नजर आएंगे.

प्रियदर्शन द्वारा डायरेक्टेड आने वाली कॉमेडी फिल्म को प्रोड्यूस किया है रतन जैन ने.

इस कोलैबोरेशन के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, 'हंगामा की रिलीज को 17 साल हो गए और लोगों के दिमाग में अभी भी वह फिल्म मौजूद है. मैं प्रोड्यूसर रतन जैन के साथ हलचल और गरम मसाला के बाद दोबारा काम करने को लेकर खुश हूं और मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि अपकमिंग फिल्म हंसी और एंटरटेनमेंट का डबल डोज लेकर आने वाला है.'

पढ़ें- अजय देवगन ने तानाजी का नया गाना 'घंमड कर' किया शेयर

प्रियदर्शन अपनी हिट कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं जिनमें 'हलचल', 'गरम मसाला' और 'दे दना दन' जैसी फिल्में शामिल हैं.

परेश रावल जो पहली 'हंगामा' फिल्म में भी अहम रोल में थे, वह करीब सात सालों बात प्रियदर्शन के साथ वापस काम करने वाले हैं. दोनों ने 'हेरा फेरी', 'भागम भाग' और 'मालामाल वीकली' जैसी कॉमेडी फिल्मों में साथ काम किया है.

फिल्म के बारे में बात करते हुए वीनस रिकॉर्ड्स कंपनी के मालिक और प्रोड्यूसर रतन जैन ने कहा, 'हंगामा अपने समय की आइकॉनिक कॉमेडी एंटरटेनर्स में से एक रही है और अब वक्त आ गया है कि अभी की पीढ़ी को उस कॉमेडी से परिचय कराया जाए, हम फ्रेंचाइजी को दोबारा स्क्रीन पर लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.'

उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए बोला, 'इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, तैयार हो जाइए हंगामा 2 के साथ लाफ्टर राइड के लिए.'इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हंगामा 2' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है.

2003 की कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' का सीक्वल 14 अगस्त, 2020 में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

फिल्म के दूसरे पार्ट में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मलाल स्टार मीजान जाफरी और साउथ इंडियन एक्टर प्रणीता सुभाष अहम रोल्स में नजर आएंगे.

प्रियदर्शन द्वारा डायरेक्टेड आने वाली कॉमेडी फिल्म को प्रोड्यूस किया है रतन जैन ने.

इस कोलैबोरेशन के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, 'हंगामा की रिलीज को 17 साल हो गए और लोगों के दिमाग में अभी भी वह फिल्म मौजूद है. मैं प्रोड्यूसर रतन जैन के साथ हलचल और गरम मसाला के बाद दोबारा काम करने को लेकर खुश हूं और मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि अपकमिंग फिल्म हंसी और एंटरटेनमेंट का डबल डोज लेकर आने वाला है.'

पढ़ें- अजय देवगन ने तानाजी का नया गाना 'घंमड कर' किया शेयर

प्रियदर्शन अपनी हिट कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं जिनमें 'हलचल', 'गरम मसाला' और 'दे दना दन' जैसी फिल्में शामिल हैं.

परेश रावल जो पहली 'हंगामा' फिल्म में भी अहम रोल में थे, वह करीब सात सालों बात प्रियदर्शन के साथ वापस काम करने वाले हैं. दोनों ने 'हेरा फेरी', 'भागम भाग' और 'मालामाल वीकली' जैसी कॉमेडी फिल्मों में साथ काम किया है.

फिल्म के बारे में बात करते हुए वीनस रिकॉर्ड्स कंपनी के मालिक और प्रोड्यूसर रतन जैन ने कहा, 'हंगामा अपने समय की आइकॉनिक कॉमेडी एंटरटेनर्स में से एक रही है और अब वक्त आ गया है कि अभी की पीढ़ी को उस कॉमेडी से परिचय कराया जाए, हम फ्रेंचाइजी को दोबारा स्क्रीन पर लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.'

उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए बोला, 'इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, तैयार हो जाइए हंगामा 2 के साथ लाफ्टर राइड के लिए.'इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

परेश रावल और शिल्पा शेट्टी की 'हंगामा 2' को मिली रिलीज डेट

मुंबईः अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हंगामा 2' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है.

2003 की कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' का सीक्वल 14 अगस्त, 2020 में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

फिल्म के दूसरे पार्ट में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मलाल स्टार मीजान जाफरी और साउथ इंडियन एक्टर प्रणीता सुभाष अहम रोल्स में नजर आएंगे.

प्रियदर्शन द्वारा डायरेक्टेड आने वाली कॉमेडी फिल्म को प्रोड्यूस किया है रतन जैन ने.

इस कोलैबोरेशन के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, 'हंगामा की रिलीज को 17 साल हो गए और लोगों के दिमाग में अभी भी वह फिल्म मौजूद है. मैं प्रोड्यूसर रतन जैन के साथ हलचल और गरम मसाला के बाद दोबारा काम करने को लेकर खुश हूं और मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि अपकमिंग फिल्म हंसी और एंटरटेनमेंट का डबल डोज लेकर आने वाला है.'

प्रियदर्शन अपनी हिट कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं जिनमें 'हलचल', 'गरम मसाला' और 'दे दना दन' जैसी फिल्में शामिल हैं.

परेश रावल जो पहली 'हंगामा' फिल्म में भी अहम रोल में थे, वह करीब सात सालों बात प्रियदर्शन के साथ वापस काम करने वाले हैं. दोनों ने 'हेरा फेरी', 'भागम भाग' और 'मालामाल वीकली' जैसी कॉमेडी फिल्मों में साथ काम किया है.

फिल्म के बारे में बात करते हुए वीनस रिकॉर्ड्स कंपनी के मालिक और प्रोड्यूसर रतन जैन ने कहा, 'हंगामा अपने समय की आइकॉनिक कॉमेडी एंटरटेनर्स में से एक रही है और अब वक्त आ गया है कि अभी की पीढ़ी को उस कॉमेडी से परिचय कराया जाए, हम फ्रेंचाइजी को दोबारा स्क्रीन पर लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.'

उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए बोला, 'इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, तैयार हो जाइए हंगामा 2 के साथ लाफ्टर राइड के लिए.'

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.