चेन्नई: तमिल निर्माता पी.एल. तेप्पन ने टेलीफोन पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह अपने फिल्म को इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून में टॉप के वकीलों के साथ बातचीत कर रहे हैं.
पढ़ें: 'पैरासाइट' पर तमिल प्रोड्यूसर करेंगे केस, ऑस्कर विनिंग फिल्म को बताया विजय स्टारर की कॉपी
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे दोस्त जिन्होंने फिल्म ('पैरासाइट' ) देखी है. उन्होंने मुझे बताया कि इसका आइडिया 'मिन्सरा कन्ना' से चुराया गया है.
बाद में, मैंने देखा और पाया कि यह सच है. यह वास्तव में उसी स्टोरी-लाइन पर आधारित है. इसलिए, मैंने उस फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा, 'हमें बुधवार को पता चलेगा कि कानूनी सहारे के बारे में कैसे जाना जाए. मैंने पहले ही राज्य के एक फेमस क्रिमिनल वकील को फिक्स कर लिया है.'
दक्षिण कोरियाई फिल्म निर्माताओं को तमिल फिल्म प्रेमियों द्वारा सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, जिन्होंने दोनों फिल्मों में समानताएं देखीं.
'मिन्सरा कन्ना' का निर्देशन के एस रविकुमार ने किया था.
'मिन्सरा कन्ना' में रम्भा, मोनिका कैस्टेलिनो और खुशबू भी अहम किरदारों में थीं. फिल्म कासी (विजय) के बारे में है जो कि एक अमीर महिला के घर में अपनी पहचान बदलकर नौकर के रूप में घुसता है और एक प्लान के तहत अपने पूरे परिवार की नौकरी वहां लगवा देता है. लेकिन सभी को अपनी पहचान छुपा कर रखनी पड़ती है.
वहीं, 'पैरासाइट' एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है जो कि क्लास के आधार पर समाज में बंटवारे की बात करता है.