पटना: बिहार के रहने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी को खादी के प्रचार-प्रसार के लिए बिहार का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित अभिनेता ने ब्रांड एंबेसडर बनने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. साथ ही अभिनेता ने इस सम्मान के लिए उद्योग मंत्री का शुक्रिया अदा किया है.
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बिहार सरकार के उद्योग विभाग की एक संस्था है. ये संस्था राज्य में खादी वस्त्रों के उत्पादन और बिक्री के लिए राज्य सरकार की चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन करती है.
मधुबनी की खादी देश भर में प्रसिद्ध है, उसे भी बढ़ावा दिया जा रहा है. खादी और खादी मॉल का बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार हो, इसी के लिए अभिनेता पंकज त्रिपाठी को बिहार खादी और खादी मॉल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह मोस्ट पॉपुलर सीरीज 'मिर्जापुर' के अगले सीजन में अपने फेमस कैरेक्टर 'कालीन भइया' के रूप में नजर आएंगे.
पढ़ें- Exclusive: कास्टिंग डायरेक्टर से एक्टर बनने तक के सफर पर अभिषेक बनर्जी
इसके अलावा वह कृति सनोन के साथ 'मिमी', जान्हवी कपूर के साथ 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' और जॉन अब्राहम के साथ 'मुंबई सागा' में नजर आने वाले हैं.