मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' 20 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. करण देओल के साथ इस फिल्म में सहर बाम्बा ने भी डेब्यू किया है. रोमांटिक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. हालांकि दूसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ने दूसरे यानी शनिवार को 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की.
इस हिसाब से फिल्म ने दो दिनों में केवल 2.75 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. करण देओल की इस डेब्यू फिल्म के साथ ही एक्ट्रेस सोनम कपूर की 'द जोया फैक्टर' और संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' रिलीज हुई है. हालांकि कमाई के मामले में इन तीनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं है. फिल्म 'पल पल दिल के पास' ने शुक्रवार को 1 से 1.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो 'पल पल दिल के पास' में करण, एक ट्रैकिंग कंपनी के मालिक हैं, जो मनाली में स्थित है. वहीं सहर बाम्बा फिल्म में दिल्ली की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक असाइनमेंट के बहाने करण की कंपनी को जॉइन करती हैं. इस फिल्म में मनाली की खूबसूरती को बखूबी दिखाया गया है. हालांकि फिल्म की कहानी दर्शकों पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाई है.