मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को आज दो साल पूरे हो चुके हैं. लॉकडाउन के कारण यह कपल घर में सेलिब्रेशन कर रहा है.
इस खास मौके पर सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आनंद के साथ 4 साल पुरानी अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने दिल की बात लिखी है.
सोनम ने पति के लिए लिखा, यह हम दोनों के साथ की पहली तस्वीर है. 4 साल पहले मैं ऐसे शख्स से मिली थी जो जटिल योगा को बहुत आसान बना देता था. जो बिजनेस की बातें बहुत आसानी से कर लेता था. इसके बावजूद मैंने अविश्वसनीय रूप से उसे बेहद शांत और सेक्सी भी पाया.
सोनम आगे लिखती हैं, आपकी करुणा, दयालुता, उदारता और स्मार्टनेस की तो क्या ही तारीफ करूं. इन चार सालों से मेरे साथ हमेशा बने रहने के लिए आपका शुक्रिया.
सोनम ने यह भी लिखा है कि वह जानती हैं कि वह अपने पति को सबसे ज्यादा प्यार करती हैं और यह भी जानती हैं कि वह भी दुनिया में उन्हें सबसे अधिक प्यार करते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि आनंद कपड़ों के एक ब्रैंड के मालिक हैं और को-फाउंडर भी हैं.
बात करें इनकी लव स्टोरी की तो सोनम और आनंद की बातचीत फेसबुक और स्नैपचैट पर शुरू हुई थी.
दो महीने बाद दोनों ने मिलने का फैसला लिया और पहली ही डेट में सोनम समझ गई थीं कि उन्हें जिंदगी आनंद के साथ गुजारनी है.
पढ़ें- कोविड-19 : फरहान ने सरकारी अस्पतालों को डोनेट किए 1000 पीपीई किट
सोनम अपनी पहली डेट के बारे में बता चुकी हैं. उन्होंने कहा था 'मैंने उस दिन बहुत बुरे स्नीकर्स पहन रखे थे. मैं इनसे कहती भी रहती हूं कि मेरे बुरे स्नीकर्स देखकर भी आपको मुझसे प्यार हो गया.'