मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चलने वाले लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हजारों मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की थी.
जिसके बाद लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा देना शुरु कर दिया. अभिनेता को हर किसी ने अपने-अपने तरीके से इस मदद के लिए शुक्रिया कहा.
इसी बीच एक प्रवासी मजदूर प्रशांत कुमार ने भी सोनू के प्रति आभार जताया है. उड़ीसा के केंद्रपाड़ा के रहने वाले प्रशांत ने अब एक वेल्डिंग वर्कशॉप खोली है और इसका नाम उन्होंने सोनू सूद वेल्डिंग शॉप रखा है.
32 साल के प्रशांत कोच्चि एयरपोर्ट के पास एक कंपनी में प्लम्बर का काम करते थे. लॉकडाउन के दौरान वह पूरी तरह बेरोजगार हो गए. इस दौरान उनके पास बचत के पैसे भी खत्म हो गए. इसके बाद प्रशांत ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सीट नहीं ले सके. फिर उनके इस मुश्किल की घड़ी में सोनू ने उनकी मदद की और 29 मई के दिन वह स्पेशल फ्लाइट के जरिए केरल से अपने घर उड़ीसा पहुंचे.
अब प्रशांत ने भुवनेश्वर से 140 किमी दूर हटीना में वेल्डिंग शॉप खोली है.
सोनू से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घर वापस जाने के बाद प्रशांत ने दुकान का नाम और उनका फोटो यूज करने की परमिशन मांगी थी. जिस पर अभिनेता ने कहा, मैंने कई ब्रांड्स का विज्ञापन किया है. लेकिन यह एकदम अलग और मेरे दिल के बेहद करीब है. मैं जब भी उड़ीसा जाऊंगा तो प्रशांत की दुकान पर भी जाऊंगा और वेल्डिंग करने की कोशिश करूंगा.
पढ़ें : ट्रैक्टर चलाकर खेत जोतते नजर आए सलमान खान, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि सोनू ने हाल ही में मुंबई पुलिस को 25 हजार फेसशील्ड डोनेट किए हैं. वह इस मुश्किल की घड़ी में हर तरह से लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं.