ETV Bharat / sitara

NRI ट्रोल्स ने भक्तों का उड़ाया मज़ाक तो भड़क उठे आर माधवन!... - ambulance

माधवन और अभिषेक बच्चन ने एक वीडियो में मौजूद लोगों की तारीफ की थी. हालांकि ट्विटर पर एक यूज़र ने इस त्योहार का मज़ाक उड़ाया तो माधवन ने दिया ये करारा जवाब.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 11:14 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर आर माधवन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर समाज से जुड़े मुद्दों को पर कोई न कोई पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कई लोग एक त्योहार को मना कर रहे थे. इस वीडियो में कई भक्त एक एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ते हुए दिखाई दिए थे.

माधवन ने वीडियो में मौजूद लोगों की तारीफ की थी और अभिषेक बच्चन ने भी इस वीडियो की तारीफ की थी. हालांकि ट्विटर पर एक यूज़र ने इस त्योहार का मज़ाक उड़ाया और इस पूरे आयोजन को असभ्य बताया और माधवन के पोस्ट की हंसी उड़ाई.

हालांकि माधवन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी इस यूज़र को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा- "भाई इस वीडियो की अच्छाई और हमारे लोगों द्वारा किया गया ये शानदार काम तुम्हें अमेरिका में बैठे-बैठे समझ नहीं आएगा और तुम्हें समझाने का कोई मतलब भी नहीं है क्योंकि तुम्हारे दूसरे ट्विट्स में भी सकारात्मकता और पॉजिटिविटी नहीं दिखती है. उम्मीद करता हूं कि तुम जल्दी ठीक हो जाओगे."
  • Bro the goodness in this video and the greatness our are people cannot make sense to you in LA. No point in trying to explain to you either as is nothing positive or nice about any of your tweets you poor poor hurt soul. You are such a gooner...Get well soon bud .. https://t.co/MnkxemXbyr

    — Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधवन फिलहाल नाम्बी नारायणन की बायोपिक में एक्टिंग कर रहे हैं. वे इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम रॉकेटरी है. सैम सीएस इस फिल्म का म्यूज़िक कंपोज़ कर रहे हैं. माधवन आखिरी बार एक तमिल फिल्म में नज़र आए थे. इस फिल्म में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. फिल्म का नाम मागालिर मातुत्म था. इसके अलावा वे विक्रम वेधा की फिल्म में भी नज़र आए थे.

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर आर माधवन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर समाज से जुड़े मुद्दों को पर कोई न कोई पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कई लोग एक त्योहार को मना कर रहे थे. इस वीडियो में कई भक्त एक एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ते हुए दिखाई दिए थे.

माधवन ने वीडियो में मौजूद लोगों की तारीफ की थी और अभिषेक बच्चन ने भी इस वीडियो की तारीफ की थी. हालांकि ट्विटर पर एक यूज़र ने इस त्योहार का मज़ाक उड़ाया और इस पूरे आयोजन को असभ्य बताया और माधवन के पोस्ट की हंसी उड़ाई.

हालांकि माधवन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी इस यूज़र को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा- "भाई इस वीडियो की अच्छाई और हमारे लोगों द्वारा किया गया ये शानदार काम तुम्हें अमेरिका में बैठे-बैठे समझ नहीं आएगा और तुम्हें समझाने का कोई मतलब भी नहीं है क्योंकि तुम्हारे दूसरे ट्विट्स में भी सकारात्मकता और पॉजिटिविटी नहीं दिखती है. उम्मीद करता हूं कि तुम जल्दी ठीक हो जाओगे."
  • Bro the goodness in this video and the greatness our are people cannot make sense to you in LA. No point in trying to explain to you either as is nothing positive or nice about any of your tweets you poor poor hurt soul. You are such a gooner...Get well soon bud .. https://t.co/MnkxemXbyr

    — Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधवन फिलहाल नाम्बी नारायणन की बायोपिक में एक्टिंग कर रहे हैं. वे इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम रॉकेटरी है. सैम सीएस इस फिल्म का म्यूज़िक कंपोज़ कर रहे हैं. माधवन आखिरी बार एक तमिल फिल्म में नज़र आए थे. इस फिल्म में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. फिल्म का नाम मागालिर मातुत्म था. इसके अलावा वे विक्रम वेधा की फिल्म में भी नज़र आए थे.
Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर आर माधवन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर समाज से जुड़े मुद्दों को पर कोई न कोई पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कई लोग एक त्योहार को मना कर रहे थे. इस वीडियो में कई भक्त एक एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ते हुए दिखाई दिए थे. 

माधवन ने वीडियो में मौजूद लोगों की तारीफ की थी और अभिषेक बच्चन ने भी इस वीडियो की तारीफ की थी. हालांकि ट्विटर पर एक यूज़र ने इस त्योहार का मज़ाक उड़ाया और इस पूरे आयोजन को असभ्य बताया और माधवन के पोस्ट की हंसी उड़ाई. 

हालांकि माधवन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी इस यूज़र को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा- "भाई इस वीडियो की अच्छाई और हमारे लोगों द्वारा किया गया ये शानदार काम तुम्हें अमेरिका में बैठे-बैठे समझ नहीं आएगा और तुम्हें समझाने का कोई मतलब भी नहीं है क्योंकि तुम्हारे दूसरे ट्विट्स में भी सकारात्मकता और पॉजिटिविटी नहीं दिखती है. उम्मीद करता हूं कि तुम जल्दी ठीक हो जाओगे."

वर्कफ्रंट की बात करें तो माधवन फिलहाल नाम्बी नारायणन की बायोपिक में एक्टिंग कर रहे हैं. वे इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम रॉकेटरी है. सैम सीएस इस फिल्म का म्यूज़िक कंपोज़ कर रहे हैं. माधवन आखिरी बार एक तमिल फिल्म में नज़र आए थे. इस फिल्म में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. फिल्म का नाम मागालिर मातुत्म था. इसके अलावा वे विक्रम वेधा की फिल्म में भी नज़र आए थे.  


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.