ETV Bharat / sitara

'पछताओगे' के फीमेल वर्जन से नोरा का लुक जारी - पछताओगे फीमेल वर्जन

पिछले साल नोरा फतेही और विक्की कौशल के वीडियो सॉन्ग 'पछताओगे' को बड़ी सफलता मिली थी. अब मेकर्स ने इस सॉन्ग को फीमेल वर्जन के साथ लाने फैसला किया, जो जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आएगा. इस नए म्यूजिक वीडियो को नए अंदाज में कोरियोग्राफ किया गया है. वीडियो से नोरा के लुक को शेयर किया गया है, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Nora Fatehi's look Pachtaoge female version
Nora Fatehi's look Pachtaoge female version
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:35 AM IST

मुंबई: अरिजीत सिंह की आवाज में पिछले साले रिलीज हुई गीत 'पछताओगे' को लोगों ने खूब पसंद किया था. गाने के वीडियो में नोरा फतेही और विक्की कौशल की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी भाया था. अब इस गीत को फीमेल वर्जन में पेश करने की तैयारी की जा रही है जिसे एसेस कौर अपनी आवाज देंगी.

इसकी खासियत यह है कि गाने के नए संस्करण में भी नोरा दर्शकों के दिलों पर जादू चलाती नजर आएंगी.

नोरा ने कहा, "बात चाहें फिल्मी गीत की हो, भारत में किसी म्यूजिक वीडियो की हो या मेरे किसी अंतर्राष्ट्रीय परियोजना की हो, नोरा फतेही के रूप में मेरे ब्रांड का मकसद चीजों को नए अंदाज में पेश करने और एक इंटरनेशनल टच के साथ प्रयोगात्मक होने से है और आज मैं जो कुछ भी हूं इसी के चलते हूं और अब मेरे प्रशंसक भी मुझसे इसी बात की उम्मीद लगाते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "इस वीडियो में एक्टिंग और डांसिंग दोनों अलग-अलग है - इसके भाव बेहद गहरे हैं, जिन्हें आंखों से ही बयां किया जाएगा. डांस की जिस शैली को मैंने पहली बार आजमाया है वह कंटेम्परेरी है जिसमें शारीरिक हाव-भाव से भावनात्मक संघर्ष की कहानी बताई जाएगी और खुद से प्यार करने की बात कही जाएगी."

निर्माताओं ने 'पछताओगे' के फीमेल वर्जन के वीडियो में नोरा के लुक को भी रिवील किया है जिसमें वह व्हाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अरिजीत सिंह की आवाज में पिछले साले रिलीज हुई गीत 'पछताओगे' को लोगों ने खूब पसंद किया था. गाने के वीडियो में नोरा फतेही और विक्की कौशल की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी भाया था. अब इस गीत को फीमेल वर्जन में पेश करने की तैयारी की जा रही है जिसे एसेस कौर अपनी आवाज देंगी.

इसकी खासियत यह है कि गाने के नए संस्करण में भी नोरा दर्शकों के दिलों पर जादू चलाती नजर आएंगी.

नोरा ने कहा, "बात चाहें फिल्मी गीत की हो, भारत में किसी म्यूजिक वीडियो की हो या मेरे किसी अंतर्राष्ट्रीय परियोजना की हो, नोरा फतेही के रूप में मेरे ब्रांड का मकसद चीजों को नए अंदाज में पेश करने और एक इंटरनेशनल टच के साथ प्रयोगात्मक होने से है और आज मैं जो कुछ भी हूं इसी के चलते हूं और अब मेरे प्रशंसक भी मुझसे इसी बात की उम्मीद लगाते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "इस वीडियो में एक्टिंग और डांसिंग दोनों अलग-अलग है - इसके भाव बेहद गहरे हैं, जिन्हें आंखों से ही बयां किया जाएगा. डांस की जिस शैली को मैंने पहली बार आजमाया है वह कंटेम्परेरी है जिसमें शारीरिक हाव-भाव से भावनात्मक संघर्ष की कहानी बताई जाएगी और खुद से प्यार करने की बात कही जाएगी."

निर्माताओं ने 'पछताओगे' के फीमेल वर्जन के वीडियो में नोरा के लुक को भी रिवील किया है जिसमें वह व्हाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.