ETV Bharat / sitara

सनी की JCB फोटो के बाद अब 'नेसामनी' की चर्चा, बन रहे मजेदार मीम्स... - nesamani memes

पिछले दिनों एक्ट्रेस सनी लियोन की फोटो के बाद JCB की खुदाई को लेकर ट्रेंड बन गया तो अब एक हथौड़ा दुनियाभर में वायरल हो रहा है. इस हथौड़ा की तस्वीर के वायरल होने के पीछे की वजह एक फिल्म का सीन है.

Nesamani
author img

By

Published : May 31, 2019, 5:51 PM IST

मुंबई: बीते दिनों ही एक्ट्रेस सनी लियोन ने जेसीबी पर चढ़कर एक फोटो क्लिक कराई थी, जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'करियर चेंज'. इस फोटो के बाद जेसीबी जैसे ट्रेंडिग हो गया और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े तमाम मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई. इसी कड़ी में अब 'नेसामनी' की चर्चा है और टविटर पर #Pray for Nesamani ट्रेंड कर रहा है. अब यह माजरा है क्या? चलिए जानते हैं...

दरअसल, कॉन्ट्रैक्टर नेसामानी वास्तव में एक प्रतिष्ठित कॉमेडियन वेदीवेलू द्वारा साल 2001 की तमिल फिल्म में निभाया गया एक काल्पनिक चरित्र है. उसके लिए प्रार्थना करने की "दलील" लोकप्रिय फिल्म फ्रेंड्स के एक सीन पर आधारित है.

हुआ यूं कि सबसे पहले पाकिस्तान के एक मीम पेज ने एक हथौड़े का फोटो शेयर करते हुए सवाल किया कि आपके देश में इस औजार को क्या कहते हैं? इसे देखते ही वेदीवेलू के फैंस ने फ्रेंडस मूवी का एक कॉमेडी सीन शेयर करना शुरू कर दिया.

सीन में सीढ़ियों पर चढ़े हुए नेसामनी के साथी के हाथ से गलती से हथौड़ा छूट जाता है और सीधा कॉमेडियन के सिर पर लगता है, जिसके बाद वहां मौजूद साथी कलाकारों के फेस एक्सप्रेशन देखने लायक हैं.

जैसे ही इस कॉमेडी सीन को हथौड़ा से जोड़ा गया. एक तमिल फेसबुक यूजर ने मजाकिया लहजे में पूछा कि क्या वह (नेसामनी) ठीक हैं?इसके बाद तो जैसे फेसबुक और टवीटर पर नेसामनी के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया.

चेन्नई से #Pray for Nesamani (नेसामनी के लिए प्रार्थना करें) ट्रेंड करने लगा. और ऐसे में देश के बाकी हिस्सों के यूजर्स भी पूछने लगे कि ये नेसामनी है कौन?

पहले तमिल यूजर्स और बाद में देशभर से #Pray for Nesamani पर लोग मीम्स बनाने लगे. दुनियाभर से इस ट्रेंड पर मीम्स और जोक्स आने लगे. लोगों ने नामी अस्पतालों, मीडिया, औजार निर्माता कंपनियों से जुड़े तमाम मजेदार मीम्स बना डाले.

मुंबई: बीते दिनों ही एक्ट्रेस सनी लियोन ने जेसीबी पर चढ़कर एक फोटो क्लिक कराई थी, जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'करियर चेंज'. इस फोटो के बाद जेसीबी जैसे ट्रेंडिग हो गया और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े तमाम मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई. इसी कड़ी में अब 'नेसामनी' की चर्चा है और टविटर पर #Pray for Nesamani ट्रेंड कर रहा है. अब यह माजरा है क्या? चलिए जानते हैं...

दरअसल, कॉन्ट्रैक्टर नेसामानी वास्तव में एक प्रतिष्ठित कॉमेडियन वेदीवेलू द्वारा साल 2001 की तमिल फिल्म में निभाया गया एक काल्पनिक चरित्र है. उसके लिए प्रार्थना करने की "दलील" लोकप्रिय फिल्म फ्रेंड्स के एक सीन पर आधारित है.

हुआ यूं कि सबसे पहले पाकिस्तान के एक मीम पेज ने एक हथौड़े का फोटो शेयर करते हुए सवाल किया कि आपके देश में इस औजार को क्या कहते हैं? इसे देखते ही वेदीवेलू के फैंस ने फ्रेंडस मूवी का एक कॉमेडी सीन शेयर करना शुरू कर दिया.

सीन में सीढ़ियों पर चढ़े हुए नेसामनी के साथी के हाथ से गलती से हथौड़ा छूट जाता है और सीधा कॉमेडियन के सिर पर लगता है, जिसके बाद वहां मौजूद साथी कलाकारों के फेस एक्सप्रेशन देखने लायक हैं.

जैसे ही इस कॉमेडी सीन को हथौड़ा से जोड़ा गया. एक तमिल फेसबुक यूजर ने मजाकिया लहजे में पूछा कि क्या वह (नेसामनी) ठीक हैं?इसके बाद तो जैसे फेसबुक और टवीटर पर नेसामनी के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया.

चेन्नई से #Pray for Nesamani (नेसामनी के लिए प्रार्थना करें) ट्रेंड करने लगा. और ऐसे में देश के बाकी हिस्सों के यूजर्स भी पूछने लगे कि ये नेसामनी है कौन?

पहले तमिल यूजर्स और बाद में देशभर से #Pray for Nesamani पर लोग मीम्स बनाने लगे. दुनियाभर से इस ट्रेंड पर मीम्स और जोक्स आने लगे. लोगों ने नामी अस्पतालों, मीडिया, औजार निर्माता कंपनियों से जुड़े तमाम मजेदार मीम्स बना डाले.
Intro:Body:

मुंबई: बीते दिनों ही एक्ट्रेस सनी लियोन ने जेसीबी पर चढ़कर एक फोटो क्लिक कराई थी, जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'करियर चेंज'. इस फोटो के बाद जेसीबी जैसे ट्रेंडिग हो गया और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े तमाम मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई. इसी कड़ी में अब 'नेसामनी' की चर्चा है और टविटर पर #Pray for Nesamani ट्रेंड कर रहा है. अब यह माजरा है क्या? चलिए जानते हैं...

दरअसल, कॉन्ट्रैक्टर नेसामानी वास्तव में एक प्रतिष्ठित कॉमेडियन वेदीवेलू द्वारा साल 2001 की तमिल फिल्म में निभाया गया एक काल्पनिक चरित्र है. उसके लिए प्रार्थना करने की "दलील" लोकप्रिय फिल्म फ्रेंड्स के एक सीन पर आधारित है. 

हुआ यूं कि सबसे पहले पाकिस्तान के एक मीम पेज ने एक हथौड़े का फोटो शेयर करते हुए सवाल किया कि आपके देश में इस औजार को क्या कहते हैं? इसे देखते ही वेदीवेलू के फैंस ने फ्रेंडस मूवी का एक कॉमेडी सीन शेयर करना शुरू कर दिया. 

सीन में सीढ़ियों पर चढ़े हुए नेसामनी के साथी के हाथ से गलती से हथौड़ा छूट जाता है और सीधा कॉमेडियन के सिर पर लगता है, जिसके बाद वहां मौजूद साथी कलाकारों के फेस एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. 

जैसे ही इस कॉमेडी सीन को हथौड़ा से जोड़ा गया. एक तमिल फेसबुक यूजर ने मजाकिया लहजे में पूछा कि क्या वह (नेसामनी) ठीक हैं?इसके बाद तो जैसे फेसबुक और टवीटर पर नेसामनी के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया. 

चेन्नई से #Pray for Nesamani (नेसामनी के लिए प्रार्थना करें) ट्रेंड करने लगा. और ऐसे में देश के बाकी हिस्सों के यूजर्स भी पूछने लगे कि ये नेसामनी है कौन? 

पहले तमिल यूजर्स और बाद में देशभर से #Pray for Nesamani पर लोग मीम्स बनाने लगे. दुनियाभर से इस ट्रेंड पर मीम्स और जोक्स आने लगे. लोगों ने नामी अस्पतालों, मीडिया, औजार निर्माता कंपनियों से जुड़े तमाम मजेदार मीम्स बना डाले. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.