ETV Bharat / sitara

आर्थिक तंगी झेल रहे गीतकार संतोष आनंद को नेहा कक्कड़ देंगी 5 लाख रुपये - नेहा कक्कड़ देंगी 5 लाख रुपये गीतकार संतोष आनंद

नेहा कक्कड़ रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के एक आगामी एपिसोड में इंडस्ट्री के दिग्गज गीतकार संतोष आनंद को 5 लाख रुपये मदद राशि देंगी.अभी कुछ ही दिनों पहले गीतकार ने इस बात का जिक्र किया था कि वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और काफी परेशान हैं.

Neha Kakkar donates Rs 5 lakh to veteran lyricist Santosh Anand
आर्थिक तंगी झेल रहे गीतकार संतोष आनंद को नेहा कक्कड़ देंगी 5 लाख रुपये
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 7:55 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की जानी-मानी पाश्र्वगायिका नेहा कक्कड़ रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के एक आगामी एपिसोड में इंडस्ट्री के दिग्गज गीतकार संतोष आनंद को 5 लाख रुपये मदद राशि देंगी.अभी कुछ ही दिनों पहले गीतकार ने इस बात का जिक्र किया था कि वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और काफी परेशान हैं. नेहा इस शो की जज हैं, जिसमें आनंद मशहूर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के प्यारेलाल संग एक मेहमान के तौर पर शामिल होंगे. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 'प्रेमरोग', 'रोटी कपड़ा और मकान' व 'शोर' जैसी फिल्मों में आनंद संग काम कर चुके हैं.

पढ़ें : सिंगर का सामने दिखना जरूरी है : नेहा कक्कड़

शो में भावुक होकर नेहा, संतोष आनंद को 5 लाख रुपये की राशि दान में देने की बात कहती हैं और साथ ही भारतीय मनोरंजन उद्योग से यह अपील करती नजर आती हैं कि वह संतोष जी को कुछ काम दें, क्योंकि वह इस इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा रहे हैं.

पढ़ें : नेहा कक्कड़ खुद को मानती हैं नंबर 1 सिंगर

नेहा ने कहा, 'यह हम लोगों की ही जिम्मेदारी है कि हम बुरे वक्त में अपने सहकर्मियों की मदद करें.'

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड की जानी-मानी पाश्र्वगायिका नेहा कक्कड़ रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के एक आगामी एपिसोड में इंडस्ट्री के दिग्गज गीतकार संतोष आनंद को 5 लाख रुपये मदद राशि देंगी.अभी कुछ ही दिनों पहले गीतकार ने इस बात का जिक्र किया था कि वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और काफी परेशान हैं. नेहा इस शो की जज हैं, जिसमें आनंद मशहूर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के प्यारेलाल संग एक मेहमान के तौर पर शामिल होंगे. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 'प्रेमरोग', 'रोटी कपड़ा और मकान' व 'शोर' जैसी फिल्मों में आनंद संग काम कर चुके हैं.

पढ़ें : सिंगर का सामने दिखना जरूरी है : नेहा कक्कड़

शो में भावुक होकर नेहा, संतोष आनंद को 5 लाख रुपये की राशि दान में देने की बात कहती हैं और साथ ही भारतीय मनोरंजन उद्योग से यह अपील करती नजर आती हैं कि वह संतोष जी को कुछ काम दें, क्योंकि वह इस इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा रहे हैं.

पढ़ें : नेहा कक्कड़ खुद को मानती हैं नंबर 1 सिंगर

नेहा ने कहा, 'यह हम लोगों की ही जिम्मेदारी है कि हम बुरे वक्त में अपने सहकर्मियों की मदद करें.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.