ETV Bharat / sitara

ट्रोलर्स के निशाने पर आईं नेहा धूपिया, कहा था- 'पांच ब्वॉयफ्रेंड रखना लड़की की मर्जी' - नेहा धूपिया ने धोखा देने वाली लड़की को किया सपोर्ट तो हो गईं ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ट्विटर पर ट्रेंड हो रही हैं और इस बार वजह थोड़ी निगेटिव है. दरअसल नेहा धूपिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. रियलिटी शो रोडीज की जज नेहा धूपिया की शो से एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसके बाद उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है.

trolls call Neha Dhupia #fakefeminist
trolls call Neha Dhupia #fakefeminist
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 8:03 PM IST

मुंबई : एक्ट्रेस नेहा धूपिया को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. नेहा इन दिनों एमटीवी के शो 'रोडीज रिवोल्यूशन' सीजन को जज कर रही हैं और इसी शो में कही एक बात की वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. नेहा का बयान लोगों को इतना नागवार गुजरा की उनपर तरह-तरह के मीम्स बनाए जाने लगे.

शो के एक एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक प्रतियोगी ने अपनी गर्लफ्रेंड को पांच अन्य लड़कों को डेट करने और उसे धोखा देने के लिए उसे थप्पड़ मारने की बात कबूल की. इस वीडियो में नेहा उस प्रतियोगी पर गुस्सा होती दिखाई दे रही हैं.

वीडियो में शो के दौरान जब एक कंटेस्टेंट ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था, क्योंकि उसने मेरे अलावा पांच और ब्वॉयफ्रेंड बना रखे थे. इसी बात को सुन नेहा भड़क गईं और उन्होंने उससे कहा कि ये उस लड़की की च्वॉइस है.

लड़के की बात सुनने के बाद नेहा ने उससे कहा 'ये तुम क्या बकवास कर रहे हो कि वह एक नहीं 5 अन्य लड़कों के साथ गई थी, तो सुन मेरी बात ये उसकी च्वॉइस है कि वह किसके साथ घूमे. शायद समस्या तेरे साथ है. अगर वह चीट कर रही है तो शायद वह तुझसे खुश नहीं है. कोई भी बात तुझे एक लड़की पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं देती है.'

इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर नेहा को 'फर्जी नारीवादी' करार दिया जा रहा है. शो पर दिए गए उनके बयानों की आलोचना करते हुए ट्विटर यूजर्स भी उन पर मीम्स बना रहे हैं.

एक यूजर ने नेहा को ट्रोल करते हुए लिखा- नेहा थोड़ी समझदार बनो. हर जगह लेक्चर देने की जरूरत नहीं होती.

इसके अलावा यहां कुछ प्रतिक्रियाएं हैं जो ऑनलाइन वायरल हो रही हैं.

trolls call Neha Dhupia #fakefeminist
PC- SOCIAL MEDIA
PC- SOCIAL MEDIA
PC- SOCIAL MEDIA
trolls call Neha Dhupia #fakefeminist
PC- SOCIAL MEDIA
trolls call Neha Dhupia #fakefeminist
PC- SOCIAL MEDIA

फिलहाल, नेहा की तरफ से इस बारे में कोई कमेंट नहीं आया है.

मुंबई : एक्ट्रेस नेहा धूपिया को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. नेहा इन दिनों एमटीवी के शो 'रोडीज रिवोल्यूशन' सीजन को जज कर रही हैं और इसी शो में कही एक बात की वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. नेहा का बयान लोगों को इतना नागवार गुजरा की उनपर तरह-तरह के मीम्स बनाए जाने लगे.

शो के एक एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक प्रतियोगी ने अपनी गर्लफ्रेंड को पांच अन्य लड़कों को डेट करने और उसे धोखा देने के लिए उसे थप्पड़ मारने की बात कबूल की. इस वीडियो में नेहा उस प्रतियोगी पर गुस्सा होती दिखाई दे रही हैं.

वीडियो में शो के दौरान जब एक कंटेस्टेंट ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था, क्योंकि उसने मेरे अलावा पांच और ब्वॉयफ्रेंड बना रखे थे. इसी बात को सुन नेहा भड़क गईं और उन्होंने उससे कहा कि ये उस लड़की की च्वॉइस है.

लड़के की बात सुनने के बाद नेहा ने उससे कहा 'ये तुम क्या बकवास कर रहे हो कि वह एक नहीं 5 अन्य लड़कों के साथ गई थी, तो सुन मेरी बात ये उसकी च्वॉइस है कि वह किसके साथ घूमे. शायद समस्या तेरे साथ है. अगर वह चीट कर रही है तो शायद वह तुझसे खुश नहीं है. कोई भी बात तुझे एक लड़की पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं देती है.'

इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर नेहा को 'फर्जी नारीवादी' करार दिया जा रहा है. शो पर दिए गए उनके बयानों की आलोचना करते हुए ट्विटर यूजर्स भी उन पर मीम्स बना रहे हैं.

एक यूजर ने नेहा को ट्रोल करते हुए लिखा- नेहा थोड़ी समझदार बनो. हर जगह लेक्चर देने की जरूरत नहीं होती.

इसके अलावा यहां कुछ प्रतिक्रियाएं हैं जो ऑनलाइन वायरल हो रही हैं.

trolls call Neha Dhupia #fakefeminist
PC- SOCIAL MEDIA
PC- SOCIAL MEDIA
PC- SOCIAL MEDIA
trolls call Neha Dhupia #fakefeminist
PC- SOCIAL MEDIA
trolls call Neha Dhupia #fakefeminist
PC- SOCIAL MEDIA

फिलहाल, नेहा की तरफ से इस बारे में कोई कमेंट नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.