हैदराबाद : नेहा धूपिया ने 3 अक्टूबर को एक बेटे के जन्म दिया है. अब नेहा धूपिया अस्पताल से डिस्चार्ज हो घर चली गई हैं. वहीं अस्पताल के बाहर नेहा को अपने नवजात बेटे, पति अंगद बेदी और बेटी मेहर के साथ देखा गया है. नेहा को 7 अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी मिली है. अंगद ने पत्नी नेहा संग सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर कर बेटे के होने की जानकारी देकर आशीर्वाद मांगा था.
नेहा धूपिया अस्पताल के बाहर बेटे को गोद में लेती नजर आईं. वहीं, एक्टर अंगद ने बेटी मेहर को गोद में लिया हुआ था. इस दौरान नेहा काले कपड़े और अंगद ने टीशर्ट और जींस पहनी हुई थी.
बता दें, नेहा ने जुलाई में अपनी दूसरी प्रेग्रेंसी की जानकारी दी थी. इस दौरान नेहा ने अपने बेबी बंप की एक फोटो भी साझा की थी. अब नेहा ने बेटे को जन्म देने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'ईश्वर ने हमे आज एक बच्चे का आशीर्वाद दिया, नेहा और बेबी दोनों स्वस्थ हैं, मेहर नए मेहमान को बेबी कहकर पुकारने को तैयार है...Bedisboy यहां हैं. इसके साथ नेहा ने एक हार्ट ईमोजी भी शेयर किया था.
नेहा-अंगद की शादी
बता दें, मई 2018 में नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने पंजाबी रीति रिवाज से शादी रचाई थी. वहीं, नवंबर 2018 में ही नेहा ने एक बेटी मेहर को जन्म दिया था. बता दें, नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं.
ये भी पढ़ें : सुहाना खान ने मां को किया बर्थडे विश, शेयर की शाहरुख-गौरी की रोमांटिक फोटो