मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग एंगल में अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बॉलीवुड अभिनेत्रियों सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए समन भेजेगी.
जांच से जुड़े एक शीर्ष एनसीबी सोर्स ने आईएएनएस को बताया, "इस सप्ताह हम सारा, श्रद्धा और कई अन्य को पूछताछ के लिए समन भेजेंगे."
मालूम हो कि सारा ने सुशांत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' में काम किया था, जबकि श्रद्धा ने दिवंगत अभिनेता के साथ फिल्म 'छिछोरे' में काम किया था.
एनसीबी के एक सूत्र ने कहा कि ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसी को इन अभिनेत्रियों के पार्टियों के लिए कई बार पुणे के पास आईलैंड जाने के बारे में पता चलने के बाद ये फैसला लिया गया है.
एनसीबी द्वारा अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनका भाई शौविक और कई ड्रग पैडलर, नार्को-डीलर और आपूर्तिकर्ता शामिल हैं.
गौरतलब है कि सुशांत केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अलावा सीबीाई और ईडी जैसी बड़ी एजेंसियां भी कर रही हैं.
पढ़ें : सुशांत मामला : मंगलवार को होगी सीबीआई और एम्स मेडिकल बोर्ड की बैठक
बता दें, इस मामले में एम्स की फॉरेंसिक टीम मंगलवार के दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ एक मीटिंग करेगी. जिसके बाद इस बैठक से निकले निष्कर्षों के आधार पर आगे के कदम को लेकर फैसला किया जाएगा.