ETV Bharat / sitara

नवाजुद्दीन की नई फिल्म का ऐलान, नेहा शर्मा संग जमेगी जोड़ी - Neha Sharma

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की जोड़ी पहली बार फिल्म निर्माता कुशन नंदी की आगामी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में देखने को मिलेगी. यह फिल्म एक ऐसे कपल के ऊपर है जो थोड़े से पागल हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह जीवन को भरपूरता में जीना भी चाहते हैं.

Nawazuddin Siddiqui and Neha Sharma to play oddball couple in Jogira Sara Ra Ra
नवाजुद्दीन की नई फिल्म का ऐलान, नेहा शर्मा संग जमेगी जोड़ी
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 6:59 PM IST

मुंबई : नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की एक नई फिल्म का ऐलान किया गया है. कुशान नंदी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का टाइटल 'जोगीरा सारा रा रा' है.

फिल्म में नवाज़ुद्दीन और नेहा शर्मा अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में लव स्टोरी का भी तड़का लगाया गया है.

इसकी जानकारी नवाज़ुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की.

टचवुड मल्टीमीडिया क्रिएशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता नईम ए. सिद्दीकी होंगे. वहीं फिल्म गालिब असद भोपाली ने लिखी है और किरण श्याम श्रॉफ इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं.

फिल्म के बारे में कुशान नंदी कहते हैं, 'जोगीरा सारा रा रा! की स्टोरी एक लव स्टोरी है लेकिन दूसरे फिल्म की लव स्टोरी से काफी अलग है. यह फिल्म एक ऐसे कपल के ऊपर है जो थोड़े से पागल हैं सिर्फ इतना ही नहीं वह जीवन को भरपूरता में जीना चाहते हैं. उनकी कहानी को छोटे शहर की पृष्ठभूमि में रचा गया है. इस फिल्म में भारत की विभिन्नताओं को दिखाई की कोशिश की जाएगी.'

बता दें कि यह फिल्म अगले साल फरवरी महीने में रिलीज की जाएगी. फिल्म की शूटिंग कुछ दिन के अंदर लखनऊ, बनारस और मुंबई के आसपास के इलाकों में शुरु की जाएगी.

पढ़ें : सुशांत के पिता का बयान दर्ज करने फरीदाबाद पहुंची सीबीआई

नवाजुद्दीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी हाल में ही 5जी की फिल्म 'धूमकेतू' में वह नजर आए. ये फिल्म खास कमाल तो नहीं दिखा पाई. इसके बाद हाल में ही उनकी फिल्म नेटफ्लिक्स पर 'रात अकेली है' रिलीज हुई. इस फिल्म में एक बार फिर उनके काम की प्रशंसा हुई.

'रात अकेली है' फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा राधिका आप्टे भी नजर आईं. फिल्म में नवाज पुलिस वाले के रोल में दिखे. उनके किरदार की जमकर तारीफ हुई.

मुंबई : नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की एक नई फिल्म का ऐलान किया गया है. कुशान नंदी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का टाइटल 'जोगीरा सारा रा रा' है.

फिल्म में नवाज़ुद्दीन और नेहा शर्मा अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में लव स्टोरी का भी तड़का लगाया गया है.

इसकी जानकारी नवाज़ुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की.

टचवुड मल्टीमीडिया क्रिएशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता नईम ए. सिद्दीकी होंगे. वहीं फिल्म गालिब असद भोपाली ने लिखी है और किरण श्याम श्रॉफ इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं.

फिल्म के बारे में कुशान नंदी कहते हैं, 'जोगीरा सारा रा रा! की स्टोरी एक लव स्टोरी है लेकिन दूसरे फिल्म की लव स्टोरी से काफी अलग है. यह फिल्म एक ऐसे कपल के ऊपर है जो थोड़े से पागल हैं सिर्फ इतना ही नहीं वह जीवन को भरपूरता में जीना चाहते हैं. उनकी कहानी को छोटे शहर की पृष्ठभूमि में रचा गया है. इस फिल्म में भारत की विभिन्नताओं को दिखाई की कोशिश की जाएगी.'

बता दें कि यह फिल्म अगले साल फरवरी महीने में रिलीज की जाएगी. फिल्म की शूटिंग कुछ दिन के अंदर लखनऊ, बनारस और मुंबई के आसपास के इलाकों में शुरु की जाएगी.

पढ़ें : सुशांत के पिता का बयान दर्ज करने फरीदाबाद पहुंची सीबीआई

नवाजुद्दीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी हाल में ही 5जी की फिल्म 'धूमकेतू' में वह नजर आए. ये फिल्म खास कमाल तो नहीं दिखा पाई. इसके बाद हाल में ही उनकी फिल्म नेटफ्लिक्स पर 'रात अकेली है' रिलीज हुई. इस फिल्म में एक बार फिर उनके काम की प्रशंसा हुई.

'रात अकेली है' फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा राधिका आप्टे भी नजर आईं. फिल्म में नवाज पुलिस वाले के रोल में दिखे. उनके किरदार की जमकर तारीफ हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.