ETV Bharat / sitara

'बोले चूड़ियां' में रैप करते नज़र आएंगे नवाज, शेयर की पहली झलक - Tamannaah Bhatia

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आगामी फिल्म 'बोले चूड़ियां' में रैप करते नज़र आने वाले हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने रैप सॉन्ग 'स्वैगी चूड़ियां' का टीजर भी शेयर किया है.

Nawazuddin Siddiqui
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 6:26 PM IST

मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड को वर्साटाइल एक्टर कहा जाता है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' हो या 'सेक्रेड गेम्स', हर कहीं नवाज ने अपनी एक्टिंग से सभी को दिवाना बनाया है. इसी कड़ी में नवाज का एक और रूप देखने मिलने वाला है. दरअसल, नवाज अपनी आगामी फिल्म में एक रैप गीत पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. जिसकी झलक भी उन्होंने साझा की है.

जी हां, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म है 'बोले चूड़ियां'. जिसमें एक्टर एक चूड़ी विक्रेता के रूप में गांव की लड़कियों के साथ रोमांस करते हुए एक रैप गीत पर परफॉर्म करते नजर आएंगे.

गाने का नाम है 'स्वैगी चूड़ियां'. जिसे खुद नवाजुद्दीन ने गाया है. एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गाने के टीजर को शेयर किया है.

नवाज ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अपने पहले रैप सॉन्ग के टीजर को साझा करते हुए बहुत उत्साहित हूं."

टीजर में नवाज देसी स्टाइल में रैप करते दिखाई दे रहे हैं. सॉन्ग के लिरिक्स 'हौंडा पे बैठा लौंडा लागे बाहुबली रे, रेबनवा पहेनके मैं घूमू गली गली रे' बहुत मजेदार हैं, वहीं नवाज के गाने का तरीका भी अलग है. बता दें की फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नवाजुद्दीन के अपोजिट तमन्ना भाटिया होंगी. पहले फिल्म में मौनी रॉय को कास्ट किया गया था, लेकिन निर्माताओं के साथ कुछ असहमति के कारण अब फिल्म में तमन्ना भाटिया काम करेंगी. उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड में बनी यह फिल्म एक चूड़ी बेचने वाले की लव स्टोरी है. इस फिल्म के जरिये नवाज के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं.

मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड को वर्साटाइल एक्टर कहा जाता है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' हो या 'सेक्रेड गेम्स', हर कहीं नवाज ने अपनी एक्टिंग से सभी को दिवाना बनाया है. इसी कड़ी में नवाज का एक और रूप देखने मिलने वाला है. दरअसल, नवाज अपनी आगामी फिल्म में एक रैप गीत पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. जिसकी झलक भी उन्होंने साझा की है.

जी हां, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म है 'बोले चूड़ियां'. जिसमें एक्टर एक चूड़ी विक्रेता के रूप में गांव की लड़कियों के साथ रोमांस करते हुए एक रैप गीत पर परफॉर्म करते नजर आएंगे.

गाने का नाम है 'स्वैगी चूड़ियां'. जिसे खुद नवाजुद्दीन ने गाया है. एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गाने के टीजर को शेयर किया है.

नवाज ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अपने पहले रैप सॉन्ग के टीजर को साझा करते हुए बहुत उत्साहित हूं."

टीजर में नवाज देसी स्टाइल में रैप करते दिखाई दे रहे हैं. सॉन्ग के लिरिक्स 'हौंडा पे बैठा लौंडा लागे बाहुबली रे, रेबनवा पहेनके मैं घूमू गली गली रे' बहुत मजेदार हैं, वहीं नवाज के गाने का तरीका भी अलग है. बता दें की फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नवाजुद्दीन के अपोजिट तमन्ना भाटिया होंगी. पहले फिल्म में मौनी रॉय को कास्ट किया गया था, लेकिन निर्माताओं के साथ कुछ असहमति के कारण अब फिल्म में तमन्ना भाटिया काम करेंगी. उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड में बनी यह फिल्म एक चूड़ी बेचने वाले की लव स्टोरी है. इस फिल्म के जरिये नवाज के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं.
Intro:Body:

मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड को वर्साटाइल एक्टर कहा जाता है. गैंग्स ऑफ वासेपुर हो या सेक्रेड गेम्स, हर कहीं नवाज ने अपनी एक्टिंग से सभी को दिवाना बनाया है. इसी कड़ी में नवाज का एक और रूप देखने मिलने वाला है. दरअसल, नवाज अपनी आगामी फिल्म में एक रैप गीत पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. जिसकी झलक भी उन्होंने साझा की है. 

जी हां, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म है 'बोले चूड़ियां'. जिसमें एक्टर एक चूड़ी विक्रेता के रूप में गांव की लड़कियों के साथ रोमांस करते हुए एक रैप गीत पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. 

गाने का नाम है 'स्वैगी चूड़ियां'. जिसे खुद नवाजुद्दीन ने गाया है. एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गाने के टीजर को शेयर किया है.

नवाज ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अपने पहले रैप सॉन्ग के टीजर को साझा करते हुए बहुत उत्साहित हूं." 

टीजर में नवाज देसी स्टाइल में रैप करते दिखाई दे रहे हैं. सॉन्ग के लिरिक्स 'हौंडा पे बैठा लौंडा लागे बाहुबली रे, रेबनवा पहेनके मैं घूमू गली गली रे' बहुत मजेदार हैं, वहीं नवाज के गाने का तरीका भी अलग है. 

बता दें की फिल्म  'बोले चूड़ियां' में नवाजुद्दीन के अपोजिट तमन्ना भाटिया होंगी. पहले फिल्म में मौनी रॉय को कास्ट किया गया था, लेकिन निर्माताओं के साथ कुछ असहमति के कारण अब फिल्म में तमन्ना भाटिया काम करेंगी. 

उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड में बनी यह फिल्म एक चूड़ी बेचने वाले की लव स्टोरी है. इस फिल्म के जरिये नवाज के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.