ETV Bharat / sitara

'घूमकेतु' में मेरा कैरेक्टर मेरे जीवन के अनुभव मिलता-जुलता है : नवाजुद्दीन - Nawazuddin says My performance in 'Ghoomketu' reflects my personal life experience

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आने वाली फिल्म 'घूमकेतु' के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें मेरा अभिनय मेरे निजी जीवन का अनुभव भी दर्शाता है. साथ ही अनुराग कश्यप के साथ काम करने को लेकर अभिनेता का कहना है कि उनके साथ इस बार काम करना थोड़ा अलग था, क्योंकि हर बार वह एक निर्देशक के रूप में थे. इस बार उन्होंने भी अभिनय किया है.

Nawazuddin : My performance in 'Ghoomketu' reflects my personal life experience
'घूमकेतु' में मेरा कैरेक्टर मेरे जीवन के अनुभव मिलता-जुलता है : नवाजुद्दीन
author img

By

Published : May 23, 2020, 1:17 PM IST

मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नई डिजिटल फिल्म 'घूमकेतु' में एक बार फिर अनुराग कश्यप के साथ काम किया, लेकिन इस बार समीकरण सिर्फ अभिनेता-फिल्म निमार्ता से ज्यादा है.

हालांकि कॉमिक ड्रामा को अनुराग के बैनर ने सह-निर्मित किया है, लेकिन इस बार फिल्म निर्माता भी एक भ्रष्ट पुलिस वाले की भूमिका में नजर आए.

नवाजुद्दीन ने आईएएनएस को बताया, "मैं अनुराग के साथ इतने लंबे समय से काम कर रहा हूं और हम इस सफर में साथ है. लेकिन एक फिल्म के सेट पर हमेशा हमारा समीकरण निर्देशक और अभिनेता का रहा है. इस फिल्म में, पहली बार वह मेरे सह-अभिनेता थे, मुझे आदत है कि जब वह 'कट' कहेगा. तो शॉट दूंगा लेकिन अब तो मुझे याद रखना पड़ेगा कि वह निर्देशक नहीं है सह-अभिनेता है."

अभिनेता 2007 से अनुराग के साथ काम कर रहे हैं. उनकी अनुराग की 'ब्लैक फ्राइडे' रिलीज हुई, उसके बाद 'देव. डी', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फ्रैंचाइजी, 'रमन राघव 2.0' और वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' सहित कई फिल्में आ चुकी हैं.

'घूमकेतु' का निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने किया है और फिल्म में रागिनी खन्ना, रघुबीर यादव, इला अरुण और स्वानंद किरकिरे भी हैं.

नवाजुद्दीन ने बताया, "रघु भाई एक अभिनेता हैं जिन्हें हमने देखा. यह पहली बार था जब हमने एक साथ काम किया था, वह कमाल के अभिनेता हैं."

पढ़ें- अनन्या ने सुहाना के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा- 'हैप्पी बर्थडे'

फिल्म की कहानी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से मुंबई आए एक महत्वाकांक्षी लेखक की यात्रा के चारों ओर घूमती है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नई डिजिटल फिल्म 'घूमकेतु' में एक बार फिर अनुराग कश्यप के साथ काम किया, लेकिन इस बार समीकरण सिर्फ अभिनेता-फिल्म निमार्ता से ज्यादा है.

हालांकि कॉमिक ड्रामा को अनुराग के बैनर ने सह-निर्मित किया है, लेकिन इस बार फिल्म निर्माता भी एक भ्रष्ट पुलिस वाले की भूमिका में नजर आए.

नवाजुद्दीन ने आईएएनएस को बताया, "मैं अनुराग के साथ इतने लंबे समय से काम कर रहा हूं और हम इस सफर में साथ है. लेकिन एक फिल्म के सेट पर हमेशा हमारा समीकरण निर्देशक और अभिनेता का रहा है. इस फिल्म में, पहली बार वह मेरे सह-अभिनेता थे, मुझे आदत है कि जब वह 'कट' कहेगा. तो शॉट दूंगा लेकिन अब तो मुझे याद रखना पड़ेगा कि वह निर्देशक नहीं है सह-अभिनेता है."

अभिनेता 2007 से अनुराग के साथ काम कर रहे हैं. उनकी अनुराग की 'ब्लैक फ्राइडे' रिलीज हुई, उसके बाद 'देव. डी', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फ्रैंचाइजी, 'रमन राघव 2.0' और वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' सहित कई फिल्में आ चुकी हैं.

'घूमकेतु' का निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने किया है और फिल्म में रागिनी खन्ना, रघुबीर यादव, इला अरुण और स्वानंद किरकिरे भी हैं.

नवाजुद्दीन ने बताया, "रघु भाई एक अभिनेता हैं जिन्हें हमने देखा. यह पहली बार था जब हमने एक साथ काम किया था, वह कमाल के अभिनेता हैं."

पढ़ें- अनन्या ने सुहाना के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा- 'हैप्पी बर्थडे'

फिल्म की कहानी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से मुंबई आए एक महत्वाकांक्षी लेखक की यात्रा के चारों ओर घूमती है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.