ETV Bharat / sitara

नवाजुद्दीन और ईला अरुण ने 'घूमकेतु' में किया यह बेहतरीन सीन - Ghoomketu

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "घूमकेतु" में उन्होंने तीसरी बार अभिनेत्री ईला अरुण के साथ काम किया. दोनों कलाकारों ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा आनंद लिया और इसमें उन्होंने एक बेहतरीन सीन किया है, जो कि फिल्म की शूटिंग के दौरान का सबसे यादगार पल है.

Nawazuddin and Ila Arun on their best scene in 'Ghoomketu'
नवाजुद्दीन और ईला अरुण ने 'घूमकेतु' में किया यह बेहतरीन सीन
author img

By

Published : May 31, 2020, 12:05 PM IST

मुंबई : नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ईला अरुण ने हाल ही में रिलीज हुई डिजिटल फिल्म, 'घूमकेतु' की शूटिंग को लेकर बात की.

उन्होंने उन सीन के बारे में बताया जिन्हें फिल्माते वक्त सबसे ज्यादा मजा आया था.

नवाजुद्दीन ने आईएएनएस को बताया, "ईला जी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं. 'घूमकेतु' समेत तीन फिल्मों में मैंने उनके साथ काम किया है. मुझे लगता है कि भगवान ने उन्हें सब कुछ दिया है. वह बहुत अच्छा गाती हैं. हम जानते हैं कि उनकी बहुत अलग आवाज है. इसके अलावा, वह एक अच्छी सह-कलाकार हैं. इस फिल्म में ईला जी के साथ कुछ कठिन लेकिन महत्वपूर्ण सीन थे.

इसमें एक सीन मच्छरदानी के अंदर का है और मेरे लिए, एक कलाकार के रूप में यह कठिन था. लेकिन ईला जी के सहयोग से यह हुआ."

इस सीन के बारे में आगे बताते हुए, ईला ने कहा, "इस सीन में, घूमकेतु (नवाजुद्दीन द्वारा अभिनीत) आधी रात को सेंटो बुआ (इला द्वारा अभिनीत) को एक डरावनी कहानी बताता है. एक मच्छरदानी के अंदर उस सीन के मुताबिक सही बॉडी लैंग्वेज के साथ, कम जगह में और एक निश्चित तरीके से लगे कैमरे के सामने करना मुश्किल था. नवाज इतने सहज थे और यह एक ऐसा प्रदर्शन था जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती. मुझे लगता है कि यह हमारी फिल्म का सबसे अच्छा सीन था."

हाल ही के दिनों में नवाजुद्दीन और ईला अरुण ने नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' में भी स्क्रीन स्पेस साझा किया था.

पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा निर्देशित 'घूमकेतु' में अनुराग कश्यप, रघुबीर यादव, रागिनी खन्ना, और स्वानंद किरकिरे भी हैं. फिल्म जी 5 पर आ रही है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ईला अरुण ने हाल ही में रिलीज हुई डिजिटल फिल्म, 'घूमकेतु' की शूटिंग को लेकर बात की.

उन्होंने उन सीन के बारे में बताया जिन्हें फिल्माते वक्त सबसे ज्यादा मजा आया था.

नवाजुद्दीन ने आईएएनएस को बताया, "ईला जी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं. 'घूमकेतु' समेत तीन फिल्मों में मैंने उनके साथ काम किया है. मुझे लगता है कि भगवान ने उन्हें सब कुछ दिया है. वह बहुत अच्छा गाती हैं. हम जानते हैं कि उनकी बहुत अलग आवाज है. इसके अलावा, वह एक अच्छी सह-कलाकार हैं. इस फिल्म में ईला जी के साथ कुछ कठिन लेकिन महत्वपूर्ण सीन थे.

इसमें एक सीन मच्छरदानी के अंदर का है और मेरे लिए, एक कलाकार के रूप में यह कठिन था. लेकिन ईला जी के सहयोग से यह हुआ."

इस सीन के बारे में आगे बताते हुए, ईला ने कहा, "इस सीन में, घूमकेतु (नवाजुद्दीन द्वारा अभिनीत) आधी रात को सेंटो बुआ (इला द्वारा अभिनीत) को एक डरावनी कहानी बताता है. एक मच्छरदानी के अंदर उस सीन के मुताबिक सही बॉडी लैंग्वेज के साथ, कम जगह में और एक निश्चित तरीके से लगे कैमरे के सामने करना मुश्किल था. नवाज इतने सहज थे और यह एक ऐसा प्रदर्शन था जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती. मुझे लगता है कि यह हमारी फिल्म का सबसे अच्छा सीन था."

हाल ही के दिनों में नवाजुद्दीन और ईला अरुण ने नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' में भी स्क्रीन स्पेस साझा किया था.

पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा निर्देशित 'घूमकेतु' में अनुराग कश्यप, रघुबीर यादव, रागिनी खन्ना, और स्वानंद किरकिरे भी हैं. फिल्म जी 5 पर आ रही है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.